इलेक्ट्रिक वाहनों में 2027 से लगानी होगी ध्वनि चेतावनी प्रणाली, जानिए क्या है AVAS

सड़क परिवहन मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2027 से सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में ध्वनिक चेतावनी प्रणाली (AVAS) अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रणाली पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाज को बढ़ाने में मदद करेगी।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड29 Sep 2025, 08:15 PM IST
इलेक्ट्रिक वाहनों में AVAS लगाना होगा अनिवार्य। (सांकेतिक तस्वीर)
इलेक्ट्रिक वाहनों में AVAS लगाना होगा अनिवार्य। (सांकेतिक तस्वीर)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर, 2027 से सभी इलेक्ट्रिक कारों, बसों और ट्रकों में ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली (AVAS) को अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है। अवास (Acoustic Vehicle Alerting System) एक ऐसी सुरक्षा तकनीक है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों के लिए बनाया गया है।

धीमी गति पर आवाज नहीं करतीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां

दरअसल इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicles) कम गति पर लगभग बिना आवाज के चलते हैं, जिससे पैदल यात्रियों, खासकर दृष्टिबाधित लोगों को उनके आने का पता नहीं चल पाता है। ऐसे में जोखिम को कम करने के लिए इन वाहनों में लगे अवास सिस्टम के स्पीकर कृत्रिम ध्वनि पैदा करते हैं, जिसकी तीव्रता और स्वर वाहन की गति और दिशा के हिसाब से बदलते रहते हैं। इससे सड़क पर चल रहे लोग वाहन की मौजूदगी और उसकी गति का अंदाजा लगा पाते हैं।

अब इलेक्ट्रिक वाहनों में AVAS जरूरी

मंत्रालय ने इस संबंध में जारी मसौदा अधिसूचना में कहा है कि अक्टूबर 2026 के बाद बने इलेक्ट्रिक यात्री एवं मालवाहक वाहनों के सभी नए मॉडलों में अवास सिस्टम अनिवार्य रूप से मौजूद होनी चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है, ‘नए मॉडलों के मामले में 1 अक्टूबर, 2026 एवं उसके बाद और मौजूदा मॉडलों के मामले में 1 अक्तूबर, 2027 को श्रेणी एम और एन के इलेक्ट्रिक वाहनों में समय-समय पर संशोधित एआईएस-173 में निर्दिष्ट श्रव्यता संबंधी शर्तों (specified hearing conditions) को पूरा करने वाले अवास लगाए जाएंगे।’

यह भी पढ़ें | मार्केट में EV की भी भारी डिमांड, 5 मिनट में ही बिक गईं Ola की सारी गाड़ियां

विदेशों में पहले से ही AVAS अनिवार्य

श्रेणी एम के इलेक्ट्रिक वाहनों में यात्री परिवहन के लिए बनाई गई इलेक्ट्रिक कारें और बसें आती हैं जबकि श्रेणी एन के तहत इलेक्ट्रिक ट्रक और मालवाहक वाहन शामिल हैं। अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ के कुछ देशों ने पहले ही हाइब्रिड वाहनों में अवास ध्वनि प्रणाली के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessइलेक्ट्रिक वाहनों में 2027 से लगानी होगी ध्वनि चेतावनी प्रणाली, जानिए क्या है AVAS
More
बिजनेस न्यूज़Businessइलेक्ट्रिक वाहनों में 2027 से लगानी होगी ध्वनि चेतावनी प्रणाली, जानिए क्या है AVAS