जीएसटी कटौती से चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच से छह प्रतिशत बढेगी: क्रिसिल

GST Rate Cut: नई जीएसटी दरों के प्रभाव से दोपहिया वाहनों की बिक्री 5-6 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 2-3 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। इससे मोटर वाहन क्षेत्र में मांग में वृद्धि हो सकती है।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड5 Sep 2025, 04:21 PM IST
जीएसटी घटने से बढ़ेगी कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री। (सांकेतिक तस्वीर)
जीएसटी घटने से बढ़ेगी कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री। (सांकेतिक तस्वीर)(Mint)

वाहनों पर जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच से छह प्रतिशत बढ़ जाने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में कहा गगया है कि यात्री वाहनों की बिक्री में भी दो से तीन प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक बयान में कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होने वाली 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की नई दर संरचना से मोटर वाहन क्षेत्र में मांग फिर से बढ़ेगी।

कारों पर 60 हजार तक, टूवीलर्स पर 7 हजार रुपये तक की बचत

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, 'जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलने से वाहनों की कीमतों में 5-10 प्रतिशत (छोटे यात्री वाहनों पर 30 हजार से 60 हजार रुपये और दोपहिया वाहनों पर 3,000 से 7,000 रुपये) की कमी आने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा, 'नवरात्रि और आगामी त्योहारों को देखते हुए इस दर कटौती से बाजार की धारणा को बल मिलेगा। नए उत्पादों की पेशकश, कम ब्याज दरों और बेहतर सामर्थ्य से मोटर वाहन क्षेत्र में दूसरी छमाही में मजबूती आनी चाहिए।'

बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री में पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है जबकि यात्री वाहनों की बिक्री में दो से तीन बढ़ सकती है। अप्रैल-अगस्त अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर शून्य से एक प्रतिशत के साथ लगभग स्थिर रही जबकि यात्री वाहनों की बिक्री में तीन से चार प्रतिशत की गिरावट आई।

संशोधित जीएसटी ढांचे के तहत, छोटे यात्री वाहनों, 350 सीसी तक के दोपहिया वाहन (इस खंड की बिक्री का लगभग 90 प्रतिशत), वाणिज्यिक वाहन (सीवी) और तिपहिया वाहनों पर टैक्स की दरें 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें | आपकी ड्रीम कार अब सस्ती या महंगी? जानिए GST की नई दरों के बाद किस पर कितना टैक्स

जीएसटी घटने से ट्रैक्टर भी होंगे सस्ते

क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, मध्यम एवं बड़े यात्री वाहनों की कीमतों में भी तीन से सात प्रतिशत की कटौती होगी, जबकि ट्रैक्टर पर कर की दरें क्रमशः 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत हो जाएंगी। वाणिज्यिक वाहनों के लिए कम जीएसटी से 1 अक्तूबर, 2025 से अनिवार्य एसी केबिन का प्रावधान लागू होने से लागत में होने वाली बढ़ोतरी की भरपाई हो जाएगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessजीएसटी कटौती से चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच से छह प्रतिशत बढेगी: क्रिसिल
More
बिजनेस न्यूज़Businessजीएसटी कटौती से चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच से छह प्रतिशत बढेगी: क्रिसिल