इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप को दिया झटका, सीमेंट कंपनी पर लगाया 23 करोड़ का जुर्माना

Adani Group: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप को तगड़ा झटका दिया है। डिपार्टमेंट ने ACC लिमिटेड पर आकलन वर्ष 2015-16 में गलत इनकम डिटेल और आकलन वर्ष 2018-19 में कम इनकम डिटेल देने के लिए कुल 23.07 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग जुर्माने लगाए हैं।

Jitendra Singh
अपडेटेड3 Oct 2025, 05:08 PM IST
Adani Group: इनकम टैक्स ने यह कार्रवाई पुराने मामलों में की  है, जब एसीसी अडानी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी।
Adani Group: इनकम टैक्स ने यह कार्रवाई पुराने मामलों में की है, जब एसीसी अडानी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी।

Adani Group: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप की ACC सीमेंट कंपनी पर कुल 23.07 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। डिपार्टमेंट ने यह जुर्माना दो अलग-अलग मामलों में लगाया है। कंपनी ने कहा है कि वह विभाग के फैसले को अपीलीय प्राधिकारियों में चुनौती देगी। यह कार्रवाई पुराने मामलों में की गई है जब एसीसी अडानी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी। अडानी ग्रुप ने तीन साल पहले स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड को खरीदा था।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष 2015-16 के लिए कथित तौर पर आय की गलत जानकारी देने पर 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए आय कम बताने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर गलत इनकम डिटेल देने के लिए कुल 23.07 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग जुर्माने लगाए हैं।

यह भी पढ़ें | वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने वाली शक्ति है भारत: वित्त मंत्री सीतारमण

जुर्माने पर रोक लगाने की मांग

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, ACC ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करके दोनों आदेशों का विरोध करेगी। साथ ही संबंधित आदेशों के तहत लगाए गए जुर्माने पर रोक लगाने की मांग करेगी। कंपनी को इस जुर्माने के संबंध में नोटिस 1 अक्टूबर 2025 को मिला है। कंपनी का कहना है कि इस जुर्माने से उसकी वित्तीय गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें | सितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन, कुल 2.02 लाख गाड़ियां हुई तैयार

जब अडानी नहीं थे मालिक, तब का है मामला

बता दें कि ACC, अडानी सीमेंट का हिस्सा अंबुजा सीमेंट की सहायक कंपनी है। अंबुजा सीमेंट के पास कंपनी में 50% से अधिक हिस्सेदारी है। अडानी सीमेंट देश की दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जो नोटिस भेजे हैं, वो पुराने मामलों के हैं। उस दौरान एसीसी अडानी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी। सितंबर 2022 में, अडानी ग्रुप ने 6.4 अरब डॉलर में स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड को खरीदा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष 2015-16 के लिए सेक्शन 271(1)(C) के तहत जुर्माना लगाया है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप को दिया झटका, सीमेंट कंपनी पर लगाया 23 करोड़ का जुर्माना
More
बिजनेस न्यूज़Businessइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप को दिया झटका, सीमेंट कंपनी पर लगाया 23 करोड़ का जुर्माना