सितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन, कुल 2.02 लाख गाड़ियां हुईं तैयार

मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने डिमांड में भारी बढ़ोतरी के बाद उसने अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है ,जो पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत बढ़कर 2,01,915 यूनिट हो गया।

Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड3 Oct 2025, 04:46 PM IST
सितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन
सितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन

Maruti Suzuki News: पिछले महीने केंद्र सरकार की तरफ से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में सुधार के बाद वाहनों की डिमांड में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला। इसके पीछे की वजह से गाड़ियों कीमतों में भारी गिरावट रही। सरकार ने जीएसटी दरों में सुधार करते हुए 28 और 12 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को हटा दिया। वहीं, 18 और 5 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब बनाया है। पहले ज्यादातर वाहनों पर 28% जीएसटी था, जो अब घटकर 18% हो गया है।

सप्लाई के लिए कंपनियों ने बढ़ाया प्रोडक्शन

सरकार के इस फैसले के बाद मारुति सुजुकी जैसे कई दिग्गज कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की कटौती की, जिससे मार्केट में गाड़ियों की डिमांड में भारी उछाल देखने को मिला। ऐसे में मांग की आपूर्ति करने के लिए कंपनियों ने सितंबर में अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है।

मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने डिमांड में भारी बढ़ोतरी के बाद उसने अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है ,जो पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत बढ़कर 2,01,915 यूनिट हो गया।देश की टॉप व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले साल सितंबर में उसका कुल प्रोडक्शन 159743 यूनिट्स का था, जबकि इस बार यह 26 प्रतिशत बढ़ गया है।

छोटी गाड़ियों की ज्यादा डिमांड

सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अल्टो और एस-प्रेसो के 12,318 यूनिट तैयार किए, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,155 यूनिट थे। इस दौरान कॉम्पैक्ट मॉडल- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट का प्रोडक्शन बढ़कर 93,301 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 68,413 यूनिट था।

यह भी पढ़ें | लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार, मेटल और बैंक शेयरों ने खींचा ऊपर

सियाज का नहीं हुआ एक भी प्रोडक्शन

पिछले महीने कंपनी ने सियाज मॉडल का प्रोडक्शन नहीं किया, जबकि सितंबर 2024 में इसके 1,687 वाहन तैयार किए गए थे। कंपनी ने आगे बताया कि ब्रेजा, अर्टिगा और फ्रॉन्क्स जैसे यूटिलिटी व्हीकल का प्रोडक्शन 27 प्रतिशत बढ़कर 79,496 यूनिट्स रहा। पिछले साल समान अवधि में यह 62,752 यूनिट्स था। ईको वैन का प्रोडक्शन 11,702 इकाई से बढ़कर 13,201 यूनिट्स हो गया। वहीं, सुपर कैरी एलसीवी का प्रोडक्शन 3,034 यूनिट से बढ़कर 3,599 यूनिट हो गया।

सितंबर में 3% बढ़ी सेल

गौरतलब है कि कंपनी 1 अक्टूबर को सितंबर में कुल वाहनों की बिक्री के आंकड़ें साझा किए थे। इस दौरान मारुति सुजुकी ने बताया कि सितंबर में उसकी कुल सेल 3 प्रतिशत बढ़कर 1,89,665 यूनिट गाड़ियां बिकीं। हालांकि, डोमैस्टिक पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री प्रतिशत घटकर 1,32,820 यूनिट्स पर आ गई।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessसितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन, कुल 2.02 लाख गाड़ियां हुईं तैयार
More
बिजनेस न्यूज़Businessसितंबर में मारुति सुजुकी का 26% बढ़ा प्रोडक्शन, कुल 2.02 लाख गाड़ियां हुईं तैयार