हेलो! अभी भी दाम नहीं घटा रहे दुकानदार... हेल्पलाइन को मिलीं 4,000 शिकायतें

जीएसटी सुधारों के अंतर्गत उपभोक्ताओं ने विभिन्न शिकायतें की हैं। दूध, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू एलपीजी पर शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उपभोक्ता कार्य विभाग शिकायत निवारण प्रणाली में सक्रियता को दर्शाता है।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
अपडेटेड2 Oct 2025, 10:37 PM IST
 जीएसटी कट के बाद दाम नहीं घटने की हो रही शिकायतें (सांकेतिक तस्वीर)
जीएसटी कट के बाद दाम नहीं घटने की हो रही शिकायतें (सांकेतिक तस्वीर)(reuters)

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) को वस्तु और सेवा कर (GST) सुधार के कार्यान्वयन के संबंध में अब तक 3,981 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें 31 प्रतिशत प्रश्न और 69 प्रतिशत शिकायतें शामिल हैं। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उपभोक्ता कार्य विभाग इन शिकायतों के समाधान पर कड़ी नजर रख रहा है।

संबंधित ब्रैंड्स तक पहुंचा दी गई शिकायतें

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिकायतों को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित ब्रांड मालिकों और ई-कॉमर्स संस्थाओं तक पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर सामूहिक कार्रवाई शुरू करने के लिए इन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा शुरू की गई है।

कुल शिकायतों में से 1,992 जीएसटी-संबंधी शिकायतों को उचित कार्रवाई के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) को भेज दिया गया है, जबकि 761 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित कन्वर्जेंस कंपनियों को तत्काल भेजा गया है।

ताजा दूध की कीमतें नहीं घटने की सबसे ज्यादा शिकायतें

शिकायतें इस विषय से संबंधित है कि किन वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती हुई है और किन पर नहीं। दूध के मूल्य निर्धारण से संबंधित शिकायतों की संख्या भी बड़ी बताई गई है। ऐसी शिकायतों बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को लगा है कि दूध कंपनियों को ताजा दूध की कीमतें कम करनी चाहिए थी जबकि वे पहले वाली कीमतें वसूल रही हैं। सीसीपीए ने इस मामले की जांच के बाद पाया है कि ताजा दूध पहले से ही जीएसटी से मुक्त है। हाल ही में जीएसटी दर सुधारों में यूएचटी दूध को भी छूट दी गई है।

ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीदारी को लेकर भी शिकायतें

शिकायतों का एक और बड़ा समूह ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से खरीदे गए इलेक्ट्रॉनिक सामानों से संबंधित था। उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि ऑनलाइन खरीदे गए लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और अन्य टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं पर अब भी जीएसटी सुधार-पूर्व जीएसटी दरें लागू हैं और कर में कमी का कोई लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है।

सीसीपीए के विश्लेषण से पता चला है कि जीएसटी सुधारों के अंतर्गत टीवी, मॉनिटर, डिशवाशिंग मशीन और एसी पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन आदि जैसे सामान पहले से ही 18 प्रतिशत की दर पर हैं।

एलपीजी और पेट्रोल पर भी शिकायतें

शिकायतों का एक तीसरा समूह घरेलू एलपीजी सिलेंडरों से संबंधित था। सीसीपीए ने स्पष्ट किया है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी पर लागू जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और घरेलू एलपीजी पर 5 प्रतिशत जीएसटी की दर जारी रहेगी।

पेट्रोल की कीमतों के संबंध में शिकायतों का एक और समूह सामने आया है जिसमें कई उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई कि पेट्रोल की कीमतें कम नहीं हुई हैं। सीसीपीए ने स्पष्ट किया है कि पेट्रोल जीएसटी के दायरे से बाहर है। सीसीपीए इन शिकायतों के निपटान पर कड़ी निगरानी रख रहा है और जहाँ भी उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां आगे की कार्यवाही शुरू करेगा।

उपभोक्ताओं में बढ़ी जागरूकता

जीएसटी-संबंधी शिकायत रिपोर्टिंग के पहले सप्ताह से यह संदेश उभरा है कि शिकायत निवारण प्रणाली में उपभोक्ता सक्रिय और उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। बयान में कहा गया है कि यह विभाग द्वारा बनाए गए संस्थागत तंत्रों के प्रति जागरूकता और विश्वास, दोनों को दर्शाता है।

उपभोक्ता कार्य विभाग की सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में पहले से पैक वस्तुओं के खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) पर जीएसटी में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए उद्योगों तथा उद्योग संघों के साथ विभिन्न परामर्श किए गए हैं। बैठकों के दौरान, उद्योगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए। जीएसटी का नया संशोधित ढांचा 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessहेलो! अभी भी दाम नहीं घटा रहे दुकानदार... हेल्पलाइन को मिलीं 4,000 शिकायतें
More
बिजनेस न्यूज़Businessहेलो! अभी भी दाम नहीं घटा रहे दुकानदार... हेल्पलाइन को मिलीं 4,000 शिकायतें