एथनॉल ब्लेंडिंग से जिसे नुकसान हुआ, उस ताकतवर लॉबी ने लगवाए आरोप: गडकरी

नितिन गडकरी ने एथेनॉल मिश्रण विवाद पर कहा कि यह इंपोर्ट लॉबी का काम है। उन्होंने नीति का समर्थन किया जो किसानों को ऊर्जा उत्पादक बनाती है और ईंधन आयात कम करती है। गडकरी ने झूठे आरोपों से परेशान नहीं होने की बात कही।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड29 Sep 2025, 08:00 PM IST
नितिन गडकरी।
नितिन गडकरी। (PTI)

Nitin Gadkari on Ethanol Controversy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण (ethanol blending) को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि यह उनके फैसलों से नाखुश एक शक्तिशाली इंपोर्ट लॉबी का काम है।

गडकरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में अपनी तुलना एक फलदार पेड़ से करते हुए कहा, ‘मैं ऐसी आलोचनाओं का जवाब नहीं देता क्योंकि ऐसा करने से यह खबर बन जाती है। जो पेड़ फल देता है, लोग उसी पर पत्थर फेंकते हैं। बेहतर है कि हम इस पर ध्यान न दें।’

मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करूंगा। मैं झूठे आरोपों से परेशान नहीं होने वाला क्योंकि यह राजनीति का सामान्य एवं स्वाभाविक हिस्सा है।- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

एथनॉल पर निहित स्वार्थ वालों ने चलाया कैंपेन: गडकरी

गडकरी ने कहा कि उनकी नीति एथेनॉल मिश्रण को बढ़ावा देने, किसानों को ऊर्जा उत्पादक बनाने और प्रदूषण कम करने पर केंद्रित है। उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण की नीति से ईंधन आयात (fuel import) में निहित स्वार्थ रखने वालों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा है।

गडकरी ने कहा, 'कच्चे तेल के आयात से करीब 22 लाख करोड़ रुपये देश से बाहर जा रहे थे। कुछ लोगों के कारोबार इस फैसले से प्रभावित हुए और वे नाराज होकर मेरे खिलाफ पैसे देकर खबर चलवाने लगे।' उन्होंने कहा, 'मैंने आज तक किसी भी ठेकेदार से एक पैसा नहीं लिया है जिससे ठेकेदार मुझसे डरते हैं।'

यह भी पढ़ें | E20 पेट्रोल विवाद पर नितिन गडकरी ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

गडकरी बोले- झूठे आरोप लगाना राजनीति का स्वाभाविक हिस्सा

गडकरी ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे और झूठे आरोपों से परेशान नहीं होंगे क्योंकि यह राजनीति का सामान्य एवं स्वाभाविक हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'लोग जानते हैं कि सच क्या है।'

गडकरी ने कहा, 'मैं पहले भी कई बार इस तरह की स्थितियों का सामना कर चुका हूं।' केंद्रीय मंत्री का यह बयान उनके बेटे निखिल गडकरी की कंपनी सीआईएएन एग्रो इंडस्ट्रीज (CIAN agro industries) के राजस्व एवं लाभ (revenue and profit) में हुई तेज बढ़ोतरी को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच काफी अहम है। यह कंपनी एथेनॉल उत्पादन (ethanol production) के कारोबार से ही जुड़ी हुई है।

गडकरी के बेटे की कंपनी के तेज ग्रोथ पर सवाल

इस कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 17.47 करोड़ रुपये था लेकिन अप्रैल-जून, 2025 की अवधि में यह बढ़कर 510.8 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान लाभ भी लगभग नगण्य स्तर से बढ़कर 52 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

सीआईएएन एग्रो के शेयर का मूल्य भी सोमवार को बीएसई पर एक साल पहले के 172 रुपये से उछलकर 2,023 रुपये हो गया। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी के कारोबार में यह वृद्धि केवल एथेनॉल की बिक्री से ही नहीं बल्कि 'अन्य आय' और नए व्यवसायों से भी हुई है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessएथनॉल ब्लेंडिंग से जिसे नुकसान हुआ, उस ताकतवर लॉबी ने लगवाए आरोप: गडकरी
More
बिजनेस न्यूज़Businessएथनॉल ब्लेंडिंग से जिसे नुकसान हुआ, उस ताकतवर लॉबी ने लगवाए आरोप: गडकरी