ऑलटाइम लो पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 88.80 पर बंद

आज डॉलर के मुकाबले रुपया अपने ऑलटाइम लो लेवल पर पहुंच गया। यह 88.80 के लेवल पर बंद हुआ।  

एडिटेड बाय Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड30 Sep 2025, 10:18 PM IST
ऑलटाइम लो पर पहुंचा रुपया
ऑलटाइम लो पर पहुंचा रुपया

Rupee All Time Low Against Dollar: ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितता के बीच भारत से लगातार फॉरेन कैपिटल का आउटफ्लो हो रहा है। इसका असर शेयर बाजार के साथ-साथ इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.80 पर आ गया, जो इसका ऑलटाइम लो लेवल है।

इस वजह से आई गिरावट

फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने कहा कि ग्लोबल क्रू़ड ऑयल की कीमतों में भारी कमी और डॉलर के कमजोर रुख से लोकल करेंसी में भारी गिरावट आई है। उन्होंने आगे कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के फैसले से पहले सतर्क हैं। मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी बुधवार को अपने नतीजे पेश करेगी।

यह भी पढ़ें | स्पाइसजेट का बड़ा कदम, लीज बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी
यह भी पढ़ें | RBI ने 6 सदस्यीय पेमेंट रेगुलेटरी बोर्ड का किया गठन, सरकार से 3 सदस्य नामित

कल सतर्क रहेंगे ट्रेडर्स

LKP सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, ' कल आरबीआई की नीति से पहले रुपया 88.77 के आसपास स्थिर कारोबार कर रहा है, जिससे गिरती करेंसी को कुछ सहारा मिलने की उम्मीद है। पिछले दो सत्रों से शेयर बाजार स्थिर बने हुए हैं क्योंकि DII की खरीदारी ने लगातार FII की बिकवाली के दबाव को कम कर दिया है, जिससे रुपये की कमजोरी को सीमित करने में मदद मिली है। नीतिगत नतीजे पेश होने से पहले व्यापारियों के सतर्क रहने की संभावना है। रुपया के 88.45-89.15 के बीच रहने की उम्मीद है।

इस लेवल पर हुई थी ओपनिंग

बता दें कि आज इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.73 पर खुला। कारोबार के दौरान 88.69 से 88.85 प्रति डॉलर के रेंज में ट्रेड करने के बाद 88.80 पर बंद हुआ। यह लेवल पिछले बंद भाव से 5 पैसा की गिरावट है।रुपया सोमवार को एक सीमित दायरे में स्थिर रहा और तीन पैसे की गिरावट के साथ 88.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessऑलटाइम लो पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 88.80 पर बंद
More
बिजनेस न्यूज़Businessऑलटाइम लो पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 88.80 पर बंद