अभी 2000 की नोट दबाए बैठे हैं लोग, अब तक 98.33% नोट RBI के पास लौटे

2000 Notes Circulation: भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को यह आंकड़ा घटकर 5,956 करोड़ रुपये रह गया।

Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड1 Sep 2025, 08:44 PM IST
अभी 2000 की नोट दबाए बैठे हैं लोग
अभी 2000 की नोट दबाए बैठे हैं लोग

2000 Notes Circulation: देश में 2000 की नोट बंद हुए लगभग 2 साल से अधिक समय हो गए हैं, लेकिन अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक के पास 100% नोट नहीं लौटे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को बताया कि अब तक 98.33 प्रतिशत 2000 के नोट वापस हुए हैं, जबकि 1.5 प्रतिशत अधिक नोट अभी भी लोग दबाए बैठे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि लोगों के पास अब केवल 5,956 करोड़ रुपये वैल्यू के 2 करोड़ 97 लाख 80 हजार नोट सर्कुलेशन में हैं।

98.33% नोट हुए वापस

RBI ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से हटाने का ऐलान किया था। उस दौरान 3.56 लाख करोड़ वैल्यू के ये नोट सर्कुलेशन में थे। केंद्रीय बैंक ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को यह आंकड़ा घटकर 5,956 करोड़ रुपये रह गया। इस प्रकार 2000 रुपये के 98.33 प्रतिशत बैंक नोट उसके पास वापस आ गए हैं।

2023 में वापस लेने का हुआ था ऐलान

बता दें कि 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को 2016 में रातों-रात बंद कर देने के बाद तंत्र में नकदी की जरूरत पूरी करने के लिए 2000 रुपये के नोट जारी किये गए थे। आरबीआई ने 19 मई 2023 में इन्हें वापस लेने का ऐलान किया था।

2000 के नोट वैध, लेकिन लेनदेन में नहीं

आम लोगों के लिए इन नोटों को बैंकों में जमा कराने की अंतिम तारीख 07 अक्टूबर 2023 थी। उसके बाद 09 अक्टूबर 2023 से केंद्रीय बैंक के 19 इश्यू ऑफिसों पर इसे लोग अपने बैंक खातों में जमा करवा रहे हैं। लोग भारतीय डाक के माध्यम से भी इन नोटों को आरबीआई के इश्यू कार्यालयों पर भेज कर अपने बैंक खातों में जमा करा रहे हैं। आरबीआई ने साफ किया है कि 2000 रुपये के नोट अब भी पूरी तरह वैध हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल लेन देन के लिए नहीं किया जा सकता है।

भाषा इनपुट के साथ

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessअभी 2000 की नोट दबाए बैठे हैं लोग, अब तक 98.33% नोट RBI के पास लौटे
More
बिजनेस न्यूज़Businessअभी 2000 की नोट दबाए बैठे हैं लोग, अब तक 98.33% नोट RBI के पास लौटे