स्पाइसजेट का बड़ा कदम, लीज बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी

किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने लीज पर लिए गए विमानों का बकाया चुकाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी वरीयता के आधार पर लोन चुकाने के लिए इक्विटी शेयर जारी करेगी। 

एडिटेड बाय Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
अपडेटेड30 Sep 2025, 09:19 PM IST
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट

SpiceJet News: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने एयरक्राफ्ट किराया का बकाया चुकाने के लिए बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। कंपनी ने लीज पर लिए गए एयरक्राफ्ट्स का बकाया चुकाने के लिए लोन के बदले वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस प्रस्ताव को आज बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को हुई आम बैठक में बोर्ड ने कुछ 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। इसमें लीज पर जिन कंपनियों के विमान लिये गये हैं उनके आधार के बदले उन्हें वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव भी शामिल था।

GASL एविएशन को अलग से जारी किए जाएंगे शेयर

इसके अलावा GASL एविएशन होल्डिंग्स लिमिटेड के लीज लोन को भी वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर में बदलने के एक अलग प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। कंपनी इन दिनों उपायों के माध्यम से अपना लोन कम करने की कोशिश कर रही है। वह एयरक्राफ्ट लीज पर लेने वाली कंपनियों को पेमेंट करने में पहले चूक करती रही थी, जिसके कारण उनका भी काफी कर्ज हो गया है।

पहली तिमाही में कंपनी को 235 करोड़ का घाटा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 235 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 185 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत गिर गया। यह 1060 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1646 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | RBI ने 6 सदस्यीय पेमेंट रेगुलेटरी बोर्ड का किया गठन, सरकार से 3 सदस्य नामित

इस वजह से कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा दबाव

कंपनी ने इस दरौन एक बयान में कहा कि उसका वित्तीय प्रदर्शन पड़ोसी देश के साथ जियो -पॉलिटिकल टेंशन और दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से काफी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से हॉलीडे वैकेशन की डिमांड कम हो गई। कंपनी ने आगे बताया कि ग्लोबल सप्लाई सीरीज में व्यवधान और इंजन ओवरहाल चुनौतियों के कारण खड़े विमानों को सर्विस में वापस लाने में देरी का भी असर पड़ा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Businessस्पाइसजेट का बड़ा कदम, लीज बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी
More
बिजनेस न्यूज़Businessस्पाइसजेट का बड़ा कदम, लीज बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी