Bihar Assembly Election 2025: क्या बेनीपट्टी से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बिहार चुनाव से पहले जताई खास इच्छा

Bihar Assembly Election 2025: मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने बीजेपी के प्रभारी से मुलाकात की और बेनीपट्टी से चुनावी पारी शुरू करने की बात कही। चुनाव दो चरणों में छह और ग्यारह नवंबर को होंगे…

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड7 Oct 2025, 02:35 PM IST
क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर
क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर

Maithili Thakur Bihar Assembly Candidacy: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात भी की है, जिसके बाद उनके बिहार चुनाव में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसी बीच लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। यहां नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने आईं मैथिली ने कहा कि उनका उनके गृह क्षेत्र से अलग ही जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वहां से करेंगी तो वह बहुत कुछ सीख सकेंगी।

यह भी पढ़ें | मैथिली ठाकुर एक शो के लिए कितना चार्ज करती हैं? जानिए कहां से लड़ सकती हैं चुनाव

विनोद तावडे से की मुलाकात

मैथिली ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की। वहां दो चरणों में छह और ग्यारह नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी।पसंद के विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ने पत्रकारों से कहा कि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मैं अपने गांव के क्षेत्र जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से एक अलग जुड़ाव है।

यह भी पढ़ें | Bihar Chunav 2025 Date: दो फेज में होंगे मतदान, 14 नवंबर को रिजल्ट

उन्होंने कहा कि वहां से शुरू हो तो मुझे सीखने का भी मौका मिलेगा। लोगों से मिलना-जुलना, लोगों से बातें करना... मुझे ज्यादा समझ में आएगा अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं तो। मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले में बेनीपट्टी में हुआ था। वह एक मैथिल संगीतकार और संगीत शिक्षक रमेश ठाकुर और भारती ठाकुर की बेटी हैं।

पिछली बार बेनीपट्टी से कौन जीता था?

वर्तमान में बिहार विधानसभा में बेनीपट्टी का प्रतिनिधित्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा कर रहे हैं। अड़सठ वर्षीय झा ने 2020 में ब्राह्मण बाहुल्य वाली इस सीट पर कांग्रेस की भावना झा को तीस हजार से भी अधिक मतों से हराया था। बिहार विधानसभा के चुनाव से ही जुड़े एक अन्य सवाल पर मैथिली ने कहा कि वह देश के विकास के लिए, हरसंभव योगदान देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि तावड़े और राय से हुई मुलाकात के दौरान बिहार के भविष्य को लेकर उनकी बहुत सारी बातें हुईं। मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं। साल 2011 में महज 11 वर्ष की उम्र में मैथिली ने गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और तब से वह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Bihar Elections
Get Latest real-time updates

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Assembly Election 2025: क्या बेनीपट्टी से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बिहार चुनाव से पहले जताई खास इच्छा
More
बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Assembly Election 2025: क्या बेनीपट्टी से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बिहार चुनाव से पहले जताई खास इच्छा