
Jyoti Singh Meets Prashant Kishore: बिहार में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। हर तरफ चुनावी शोर शुरू हो गया है। इस बीच भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के विवाद में सियासी पारा चढ़ने लगा है। यह मामला तब और ज्यादा बढ़ गया, जब ज्योति सिंह ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में यही चर्चा हो रही है कि ज्योति सिंह विधान सभा का चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पटना के शेखपुरा हाउस में हुई इस मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं। मेरा मकसद सिर्फ इतना है कि किसी और महिला को वो अन्याय न झेलना पड़े जो मुझे झेलना पड़ा है। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं. इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई थी। यहां चुनाव या टिकट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है। वे केवल अपने साथ हुए अन्याय पर बात करने आई थीं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। जनसुराज पार्टी उनके साथ खड़ी है। किशोर ने आगे यह भी कहा कि वह उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं निभा सकते हैं, लेकिन जहां तक उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों की बात है, जन सुराज उनके साथ है। उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए।
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि पवन सिंह उनके पुराने मित्र हैं। यह उनका पारिवारिक मामला है। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन ज्योति सिंह मुझसे मिलने आईं हैं तो यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम उनकी बातों को सुनें। ज्योति सिंह ने मुझसे किसी भी तरह की कोई मांग नहीं की है।
दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार और नेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब खुले तौर पर सामने आ गया है। ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पवन सिंह ने उन्हें गर्भपात की गोलियां दीं और शारीरिक प्रताड़ना की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह सार्वजनिक रूप से भले ही बच्चे की इच्छा जताते रहे, लेकिन उन्होंने बार-बार गर्भपात कराने के लिए दवाइयां दीं।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। ज्योति ने यह भी बताया कि एक बार मानसिक तनाव में उन्होंने 25 स्लीपिंग पिल्स खा ली थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज में पवन सिंह के भाई और उनकी टीम ने मदद की थी।
वहीं पवन सिंह ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह यह सब इसलिए कर रही हैं ताकि उन्हें चुनाव से पहले नुकसान पहुंचाया जा सके। पवन ने कहा कि उनका तलाक का मामला पिछले 3-4 सालों से अदालत में चल रहा है और अब इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।