“बिहार को बर्बाद करने वाले नायक तो खलनायक कौन” तेजस्वी को नायक बताने वाले पोस्टर विवाद में कूदे प्रशांत किशोर

बिहार में लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है, इसी बीच लोकतंत्र के महापर्व का त्योहार भी चल रहा है। बिहार की सत्ता के संग्राम में जुटे दलों के नेता दम दिखा रहे हैं। NDA से लेकर महागठबंधन के दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं। छठ पर्व के दौरान भी नेताओं का मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला जारी है।

Rajkumar Singh
अपडेटेड26 Oct 2025, 07:54:31 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

RJD नेता बोले हमारी सरकार बनते ही खत्म करेंगे वक्फ कानून, रीजिजू का पलटवार

यहां अपडेट्स फॉलो करें:
26 Oct 2025, 07:54:31 PM IST

छपरा में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर शिक्षक निलंबित

छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छपरा जिले के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को यहां बताया कि घोघियां प्राथमिक विद्यालय, घोघिया उत्तर टोला में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिस वीडियो में आरोपी शिक्षक राजनीतिक पार्टी की जनसभा में शामिल हुए थे। वीडियो की सत्यता की जांच कराने और सही पाए जाने के बाद सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

26 Oct 2025, 06:32:41 PM IST

महागठबंधन में तकरार पर चिराग पासवान ने कसा तंज

26 Oct 2025, 06:30:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा

बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "इनके परिवार ने दशकों तक बिहार में सरकार चलाएं और उनके सहयोगी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख खानदान तीन-तीन पीढ़ी तक देश में सरकार चलाएं। उस समय इनके सारे दायित्व तब कहां गए थे...इन्होंने अपने समय में भ्रष्टाचार,परिवारवाद , भाई-भतीजावाद और लोगों को कष्ट देना इनकी नीति थी उसी का नाम बिहार में जंगलराज है....बिहार की जनता इनको पिछले दिनों में भी अस्वीकार की थी और इस बार भी पीएम मोदी-नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा।"

26 Oct 2025, 03:33:28 PM IST

शहाबुद्दीन की जय बोलने वाले बिहार के दुश्मन- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा, "ये लोग अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है विधानसभा में नहीं... अपनी क्षमता के अनुसार बात करनी चाहिए। जब आप(RJD) सरकार में थे तब अपराधियों का राज था... ये लोग(RJD) शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं। शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है... इनकी पहचान बिहार को लूटने की है... अब बिहार को बड़े-बड़े पुल, रोजगार, AIIMS और अधिक सहायता देने का काम NDA करेगी..."

26 Oct 2025, 03:31:39 PM IST

बिहार को बर्बाद करने वाले नायक तो खलनायक कौन- प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अभियान छठ के बाद शुरू होगा। हम लोगों और अपने साथियों से मिल रहे हैं... हम छठ के बाद 28 तारीख से अभियान शुरू करेंगे। बिहार को बर्बाद करने वाले लोग अगर नायक हैं तो खलनायक कौन हैं? बिहार की जनता जानती है कि किन लोगों ने बिहार की यह हालत की है..."

26 Oct 2025, 03:30:09 PM IST

एनडीए सीएम का चेहरा नहीं घोषित कर पाई- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार चुनाव में एनडीए की तरफ से सीएम फेस घोषित नहीं किए जाने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि "वे (NDA) हार से डरे हुए हैं, वे कौन होते हैं हम पर सवाल उठाने वाले? हमने अपने CM कैंडिडेट का नाम अनाउंस कर दिया है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। उनमें यह कहने की हिम्मत नहीं है कि उनके CM कैंडिडेट नीतीश कुमार होंगे। उनका एजेंडा क्या है? इस समय राज्य में पूरी तरह से जंगल राज चल रहा है..." -

26 Oct 2025, 03:26:07 PM IST

जब बिहार में JMM को महागठबंधन में नहीं शामिल किया तो झारखंड में गठबंधन का औचित्य नहीं- मनोज कुमार पांडेय

26 Oct 2025, 03:23:47 PM IST

जो गठबंधन नहीं संभाल पा रहे वो बिहार कैसे संभालेंगे- जगदंबिका पाल

बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "... अगर वे गठबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं, तो वे बिहार को कैसे संभालेंगे? ये दल चुनाव के दौरान मतभेदों के कारण अलग हो गए, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की घोषणा करके महागठबंधन को सील करने की कोशिश की है... जब वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं तो वे कोई भी झूठा वादा कर सकते हैं..."

26 Oct 2025, 03:21:54 PM IST

नीतीश कुमार ने पाला बदलकर अपनी छवि खराब की- अशोक गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "बिहार चुनाव केवल बिहार वासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। पूरा देश बिहार से उम्मीद कर रहा है... 20 सालों में नीतीश कुमार ने अपना पाला बदल-बदलकर अपनी छवि खराब की है... अब रोजगार के लिए युवा बहुत दुखी है। युवा बदलाव चाहते हैं। मैं बिहार वासियों से अपील करना चाहूंगा कि आप लोग आगे आए..."

26 Oct 2025, 02:16:10 PM IST

सीट बटवारे से नाराज कांग्रेसियों का बवाल, अशोक गहलोत, वेणु गोपाल और अजय माकन मनाने पहुंचे!

महागठबंधन में भले ही सीट बटवारे पर फ्रेंडली फाइट के बीच सार्वजनिक मंच पर सबकुछ सामान्य होने का वादा किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों का बवाल बढ़ता जा रहा है। पटना में लगातार प्रदर्शन कर रहे हांक्गेरस नेताओं को मनाने के लिए एक बार फिर अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं। उनके साथ कांग्रेस के दो और कद्दावर नेता वेणु गोपाल और अजय माकन भी पटना में मौजूद हैं। इसी बीच बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा है कि पार्टी में टिकट बटवारे को लेकर नाराजगी है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कृष्णा अल्लावरु पटना से दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

26 Oct 2025, 12:35:37 PM IST

तेजस्वी का पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन वाला दाव

बिहार में जारी सत्ता के महासंग्राम में जीत के लिए तेजस्वी यादव ने एक और बड़ा दाव चला है। तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर एक कई और नए चुनावी वादे किए। उन्होंने चुनाव जीतने और उनकी सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को भी पेंशन देने का वादा किया, लगे हाथ भत्ता दोगुना किए जाने का भी ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये तक का बीमा और 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने की घोषणा की।

26 Oct 2025, 10:53:57 AM IST

अमित शाह के बिहार के विकास दर पर दिए बयान पर मंत्री अशोक चौधरी की सफाई

बिहार चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "... उनके कहने का मतलब है कि 15 साल के शासन के दौरान 3.5 से 4% की विकास दर को 2.5% तक कैसे लाया गया... नीतीश कुमार आज विकास दर को 2.5% से 10.4% तक ले आए हैं... बिहार में एक प्रगतिशील सरकार है जिसने इसे नीतीश कुमार के शासन में भारत में सबसे तेज विकास दर वाला राज्य बना दिया है..."

26 Oct 2025, 10:51:44 AM IST

बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है- तेजस्वी यादव

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है... लोग भाजपा को समझ चुके हैं..."

26 Oct 2025, 10:31:00 AM IST

11 जेडीयू नेता बागी होकर लड़ रहे थे चुनाव, पार्टी ने किया निलंबित

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी घमासान के बीच जेडीयू ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जेडीयू ने अपने 11 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। ये सभी 11 नेता जेडीयू से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर कार्य किया है, जिसके चलते इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया जाता है। जेडीयू बिहार में कुल 101 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें पहले चरण में 57 और दूसरे चरण की 44 सीट पर जेडीयू प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

Get Latest real-time updates

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Election“बिहार को बर्बाद करने वाले नायक तो खलनायक कौन” तेजस्वी को नायक बताने वाले पोस्टर विवाद में कूदे प्रशांत किशोर
More
बिजनेस न्यूज़Election“बिहार को बर्बाद करने वाले नायक तो खलनायक कौन” तेजस्वी को नायक बताने वाले पोस्टर विवाद में कूदे प्रशांत किशोर