
Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव आयोग ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर पटना पहुंची है। रविवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम बातें साझा कीं।
CEC ने बताया कि इस बार किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे, ताकि भीड़ न बढ़े और वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रहे। साथ ही 100% वेब कास्टिंग की जाएगी, जिससे हर बूथ की निगरानी लाइव हो सके।
बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। उससे पहले चुनाव कराए जाएंगे।
दौरे के पहले दिन आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मुलाकात की और उनके सुझाव सुने। इसके बाद DM, IG, DIG, SSP, कमिश्नर और सभी एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक की गई ताकि सुरक्षा और लॉजिस्टिक तैयारियों को पुख्ता किया जा सके।
इस बार चुनाव आयोग ने बूथ स्तर पर कई नए बदलाव किए हैं। पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की ट्रेनिंग दिल्ली में कराई गई है। बूथ लेवल ऑफिसर्स को फोटो आईडी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उनकी पहचान स्पष्ट रहे। सभी 90,000 पोलिंग बूथों पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था होगी, जिससे वोटिंग के दौरान कोई बाधा न आए। साथ ही वोटर स्लिप पर बूथ नंबर बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा ताकि मतदाता आसानी से अपना बूथ ढूंढ सकें।
बिहार चुनाव में इस बार चुनाव आयोग 17 नए प्रयोग करने जा रहा है। इनमें सबसे अहम है EVM पर प्रत्याशियों की रंगीन फोटो लगाना, जिससे पहचान आसान हो। वोटर ID कार्ड में वोटर नंबर को बड़ा किया जाएगा ताकि पढ़ने में आसानी हो। अगर EVM की गिनती में कोई गलती होती है तो सभी VVPAT की गिनती अनिवार्य होगी। इसके अलावा बैलेट वोट की गिनती भी जरूरी की गई है। ये सभी बदलाव भविष्य में देशभर के चुनावों में लागू किए जा सकते हैं।
CEC ने बताया कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूची को शुद्ध करने का काम हुआ है। इसमें राज्य के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि जैसे वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र की राह दिखाई थी, वैसे ही बिहार आज मतदाता सूची शुद्धिकरण के मामले में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्ञानेश कुमार ने बिहार के वोटरों को मैथिली भाषा में अभिवादन किया और उनसे अपील की कि जैसे हम त्योहार मनाते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के पर्व को भी उत्सव की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि हर वोट की कीमत है और जनता की भागीदारी से ही चुनाव सफल होंगे।