
Bihar NDA Seat Sharing 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी बीच आज धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव के लिए एनडीए की सीट के बंटवारे का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीटों पर लड़ेगी।
वहीं पीएम मोदी के 'हनुमान' चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं। वहीं राष्ट्रीय लोक जनता दल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 6-6 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद ही आइए जानते हैं चिराग पासवान से लेकर मांझी तक के रिएक्शन
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। बिहार फिर से तैयार, इस बार पूरे दम के साथ #BiharFirstBihariFirst के साथ।
उपेंद्र कुशवाहा ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए सीट शेयरिंग पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि हम NDA साथियों ने मिल-बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया। NDA के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इस सर्वसम्मत निर्णय का हर्षपूर्ण स्वागत करते हैं।
वहीं जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग के बाद कहा कि हमें 6 सीट मिली हैं, कोई नाराजगी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं। वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं। मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कम से कम 15 सीट देने की मांग कर रही थी, लेकिन उन्हें केवल छह सीट दी गई है।