Bihar Election: प्रचार के रण में उतरेंगे बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे, एनडीए के पक्ष में मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार

चुनावी मशीन कही जाने वाली बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने ट्रंप कार्ड के इस्तेमाल का खांका तैयार कर लिया है। प्रचार के लिए सूबे में पीएम मोदी की 12 रैलियां तय की गई हैं। NDA को मोदी की इन रैलियों से बहुत उम्मीदें होंगी। प्रधानमंत्री 4 चुनावी दौरे में 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Rajkumar Singh
अपडेटेड18 Oct 2025, 04:15 PM IST
पीएम मोदी की रैली की फाइल फोटो
पीएम मोदी की रैली की फाइल फोटो(ht)

बिहार विधानसभा चुनाव के संग्राम में एनडीए की तरफ से सबसे बड़े चेहरे के उतरने का ऐलान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चार दिन चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी हर दिन बिहार में तीन चुनावी रैलियां करेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यानी 4 चुनावी दौरे के दौरान पीएम मोदी 12 जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी की चुनावी जनसभाओं से बीजेपी समेत पूरे एनडीए को बड़ी उम्मीदें हैं। अपने इन चार दौरों के दौरान प्रधानमंत्री तकरीबन बिहार के सभी प्रमुख जगहों को कवर कर लेंगे। पीएम मोदी के चुनावी दौरे की शुरूआत इसी अक्टूबर महीने से शुरू होने जा रही हैं।

पीएम मोदी 4 दिन में 12 चुनावी जनसभाएं करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी चार दिन चुनाव प्रचार करेंगे। इन चार दिनों में प्रधानमंत्री 12 चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी की बिहार में पहली चुनावी रैली 23 अक्टूबर को होगी। इस दिन वो सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ये तीनों जिले एनडीए का मजबूत गढ़ माने जाते हैं। पीएम मोदी का दूसरा चुनावी दौरा 28 अक्टूबर को होगा। इस दिन पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैलियां करेंगे। मोदी का चुनाव प्रचार के लिए एक नवंबर को तीसरा चुनावी दौरा। एक नवंबर को प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी का चौथा चुनावी दौरा 3 नवंबर को होगा। तीन नवंबर को पीएम मोदी पश्चिमी चंपारण, अररिया और सहरसा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | महागठबंधन में 10 जगह फ्रेंडली फाइट, राजेश राम के खिलाफ आरजेडी उम्मीदवार

23 अक्टूबर को गया, सासाराम, भागलपुर में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला चुनावी दौरा 23 अक्टूबर को होगा। इस दिनों पीएम मोदी सासाराम, गया और भागलपुर जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के पहले चुनावी दौरे वाले ये क्षेत्र परंपरागत तौर पर एनडीए का मजबूत गढ़ माने जाते हैं। इन क्षेत्रों में दौरों के जरिए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में उत्साह, उमंग और जोश भरने का काम करेंगे। ताकि एनडीए इन इलाकों में अपनी स्थिति और मजबूत कर सके।

28 अक्टूबर को पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में रैली

पीएम मोदी बिहार में अपने दूसरे चुनावी दौरे के दौरान दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना जिले में चुनावी जनसभाएं करेंगे। दरभंगा और मुजफ्फरपुर मिथिलांचल का केंद्र माने जाते हैं। यही वो क्षेत्र हैं जहां देश में सबसे ज्यादा मखाना उत्पादन किया जाता है। मिथिलांचल में पूरे देश का 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मखाना बोर्ड का गठन करने की घोषणा की है। सांस्कृतिक रूप से भी मिथिलांचल का खास महत्व है। राज्य से लेकर बिहार सरकार ने मिथिलांच में सांस्कृति विरासत के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी की रैली बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यहां से दिया गया संदेश पूरे प्रदेश तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें | चुनाव प्रचार के मैदान में होगी भोजपुरी स्टार्स की टक्कर

1 नवंबर को छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण में रैली

एक नवंबर को पीएम मोदी का बिहार में तीसरा चुनावी दौरा होगा. इस दौरे के दौरान भी वो छपरा समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये तीनों जिले जातीय समीकरण के लिहाज से बेहद अहम हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव पर जातीय चेहरों का बहुत गहरा असर पड़ता है। यहां से पीएम मोदी उन तमाम मुद्दों को उठा सकते हैं जिसको ध्यान में रखकर यहां मतदान किए जाते हैं।

3 नवंबर को सहरसा, अररिया, पश्चिमी चंपारण में रैली

तीन नवंबर को पीएम मोदी का बिहार में चौथा चुनावी दौरा होगा। इस दौरे के दौरान भी वो तीन जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दिन सहरसा, अररिया और पश्चिमी चंपारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार के ये तीनों सीमावर्ती जिले बिहार के दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले कुछ ज्यादा पिछड़े नजर आते हैं। यहां भौगोलिक स्थितियां और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा लोगों की चुनौतियां बढ़ा देती है। इन इलाकों में भी रोजगार एक बड़ा चुनावी मुद्दा है। जिसको लेकर पीएम मोदी यहां के युवाओं को संदेश दे सकते हैं।

पीएम मोदी जिस तरह से अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हैं, वैसी कला किसी दूसरे नेता में कम ही देखने को मिलती है। यही वजह है कि बिहार विधानसभा के इस बेहद अहम चुनाव में पीएम मोदी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिसके देखते हुए चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के धुआंधार प्रचार का खांका खींचा गया है।

Bihar Elections
Get Latest real-time updates

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Election: प्रचार के रण में उतरेंगे बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे, एनडीए के पक्ष में मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार
More
बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Election: प्रचार के रण में उतरेंगे बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे, एनडीए के पक्ष में मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार