
Bihar election 2025 Voter List: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अब जब वोटिंग की तारीखें सामने आ चुकी हैं, तो सबसे जरूरी काम है यह पक्का कर लेना कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
अगर आपका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं है, तो चुनाव से 10 दिन पहले तक आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा, और आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आप दो तरीकों से नाम जुड़वा सकते हैं, पहला ऑनलाइन आवेदन के जरिए और दूसरा अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर के।
30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है, लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख के बाद जो सूची बनेगी, वही चुनाव के लिए फाइनल मानी जाएगी।
बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव को और आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कई नई पहल की जा रही हैं।
इस बार बिहार में कुल 7.42 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 3.92 करोड़ महिलाएं और 3.50 करोड़ पुरुष शामिल हैं। करीब 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे, यानी युवा वोटर इस बार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।
राज्य में कुल 90,700 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जिनमें से 1044 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा 1000 मॉडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं, जहां मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर ही होंगे, ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो।