Bihar Election Voter List: अब तो वोटिंग डेट भी आ गई है, अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो जल्दी करें

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 की तारीखें तय हो गई हैं। इस बार मतदान 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो चुनाव से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं।

Priya Shandilya
अपडेटेड6 Oct 2025, 07:32 PM IST
बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका
बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका

Bihar election 2025 Voter List: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अब जब वोटिंग की तारीखें सामने आ चुकी हैं, तो सबसे जरूरी काम है यह पक्का कर लेना कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका

अगर आपका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं है, तो चुनाव से 10 दिन पहले तक आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा, और आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आप दो तरीकों से नाम जुड़वा सकते हैं, पहला ऑनलाइन आवेदन के जरिए और दूसरा अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर के।

30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है, लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख के बाद जो सूची बनेगी, वही चुनाव के लिए फाइनल मानी जाएगी।

दो चरणों में वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को

बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव को और आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कई नई पहल की जा रही हैं।

7.42 करोड़ वोटर, 14 लाख पहली बार वोट डालेंगे

इस बार बिहार में कुल 7.42 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 3.92 करोड़ महिलाएं और 3.50 करोड़ पुरुष शामिल हैं। करीब 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे, यानी युवा वोटर इस बार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

90,700 पोलिंग बूथ, महिलाओं के लिए खास इंतजाम

राज्य में कुल 90,700 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जिनमें से 1044 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा 1000 मॉडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं, जहां मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर ही होंगे, ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो।

Bihar Elections
Get Latest real-time updates

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Election Voter List: अब तो वोटिंग डेट भी आ गई है, अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो जल्दी करें
More
बिजनेस न्यूज़ElectionBihar Election Voter List: अब तो वोटिंग डेट भी आ गई है, अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो जल्दी करें