
बिहार में विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोटिंग होगी। सीईसी ने बताया कि पहले चरण के तहत कुल 121 जबकि दूसरे चरण के तहत शेष 122 सीटों पर मतदान होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत दोनों चरणों में हुई वोटिंग में पड़े वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे।
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 6 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन 17 अक्टूबर तक कराए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और नाम 20 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी तरह, दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी तथा 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव में राज्य के कुल 7.42 करोड़ मतदाता 90,712 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। आयोग ने चुनाव व्यवस्था संभालने के लिए साढे आठ लाख कर्मियों की व्यवस्था की है। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी तथा सुखबीर सिंह संधु के लावा आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए राज्य की राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया।
आप के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार और विकास के मॉडल को बिहार में दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास शासन और विकास का प्रमाणित मॉडल है। आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। दिल्ली की जीत में पूर्वांचल के लोगों का बड़ा योगदान रहा था।'
पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उनमें बेगूसराय से मीरा सिंह, पूर्णिया जिले की कसबा विधानसभा सीट से भानु भारतीय, पटना की फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर सीट से पंकज कुमार, मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह और बक्सर सीट से सेवानिवृत्त कैप्टन धर्मराज सिंह शामिल हैं। राज्य के सह प्रभारी अभिनव राय ने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी राजनीतिक गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।