बीते हफ्ते शेयर बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। इसका सीधा फायदा देश की दिग्गज कंपनियों को हुआ। टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल ₹1.62 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल को हुआ।
पिछले हफ्ते टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफे के दौरान बीएसई सेंसेक्स भी 1,289.57 अंकों यानी 1.58% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कुल वैल्यू के हिसाब से देखा जाए तो इस हफ्ते भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, फिर टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर आया।
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।)