गौतम अडानी का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान, अगले 5 साल तक ग्रुप में करेंगे15-20 अरब डॉलर का निवेश

अदाणी ने कहा कि पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट,रेन्यूएबल एनर्जी पार्क से लेकर डेटा सेंटर, सीमेंट से लेकर गैस और बिजली तक के बिजनेसों से हुई रिकॉर्ड इनकम ने भारत के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप का निर्माण किया है।

Shivam Shukla
पब्लिश्ड24 Jun 2025, 02:40 PM IST
अडानी ग्रुप का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान
अडानी ग्रुप का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान

Adani AGM 2025: एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप ने आज वार्षिक आम बैठक की। इस बैठक को गौतम अडानी ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक स्थिति और वैश्विक कारोबारी परिस्थितियों सहित कई मुद्दों का जिक्र किया। अडानी ने अपने संबोधन में कहा कि अगले पांच साल में कई कारोबारों में रिकॉर्ड 15-20 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है। उन्होंने ग्रुप के लगातार जांच के घेरे में आने के बीच उसके मजबूत अकाउंटिंग रिकॉर्ड की भी चर्चा की।

राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए भी मौजूद: गौतम अडानी

अदाणी ने कहा कि पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट,रेन्यूएबल एनर्जी पार्क से लेकर डेटा सेंटर, सीमेंट से लेकर गैस और बिजली तक के बिजनेसों से हुई रिकॉर्ड इनकम ने भारत के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप का निर्माण किया है, जो न केवल बाजारों की सेवा के लिए बल्कि राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में योगदान के लिए मौजूद है।

रिश्वतखोरी आरोपों का भी जिक्र

समूह की AGM को ऑनलाइन संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने रेन्युएबल एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कथित रिश्वतखोरी के आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है।

आरोपों का डटकर किया सामना

उन्होंने कहा, ‘ लगातार जांच के बावजूद भी अडानी ग्रुप कभी पीछे नहीं हटा, बल्कि हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व धूप में नहीं बल्कि संकट की आग में तपकर तैयार होता है।’ उन्होंने कहा, ‘ बीते साल इसकी दोबारा जांच की गई जब हमें अदाणी ग्रीन एनर्जी से संबंधित अमेरिकी न्याय विभाग और SEC (अमेरिकी राज्य प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग) की ओर से आरोपों का सामना करना पड़ा।’

गौतम अदाणी ने आगे कहा , ‘ हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां अकसर नकारात्मकता पर सच्चाई से अधिक ध्यान दिया जाता है। हम कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग कर रहे हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि हम कामकाज में वैश्विक मानकों का पालन करते हैं और उनका अनुपालन करने में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।’

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से 150 अरब डॉलर का नुकसान

अमेरिकी रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 में अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कॉर्पोरेट इतिहास की ‘‘सबसे बड़ी धोखाधड़ी’’ का आरोप लगाया था। इससे ग्रुप को 150 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था।

अदाणी ग्रुप ने कुछ भी गलत करने के आरोपों को खारिज किया और आगे बढ़ने के अपने प्रयासों पर ध्यान दिया जिसके परिणामस्वरूप इसकी अधिकतर कंपनियों के शेयर में सुधार हुआ है और समूह ने रिकॉर्ड इनकम दर्ज की है।

उन्होंने कहा, ‘‘कंसोलिडेशन डेटा के मामले में ग्रुप लेवल पर रेवेन्यू में 7 प्रतिशत, टैक्स के पहले की इनकम में 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है... कुल रेवेन्यू 2,71,664 करोड़ रुपये और समायोजित कर पूर्व आय 89,806 करोड़ रुपये रही।’

अगले 5 साल तक 20 अरब डॉलर के निवेश की योजना

उन्होंने कहा कि ग्रुप का मकसद सिर्फ बिजनेस बढ़ाना नहीं बल्कि नई संभावनाएं पैदा करना भी है।इस संदर्भ में व्यवसायों में हमारा कैपेक्स सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। हम अगले पांच सालों के लिए 15-20 अरब अमेरिकी डॉलर के एनुअल कैपिटल एक्सपेंडिचर की उम्मीद करते हैं। यह केवल हमारे ग्रुप में निवेश नहीं है, बल्कि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में हमारे योगदान की संभावनाओं में निवेश है।’

भाषा इनपुट के साथ

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटगौतम अडानी का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान, अगले 5 साल तक ग्रुप में करेंगे15-20 अरब डॉलर का निवेश
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मार्केटगौतम अडानी का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान, अगले 5 साल तक ग्रुप में करेंगे15-20 अरब डॉलर का निवेश