
How to Check Amanta Healthcare Allotment Status: अमांता हेल्थकेयर के IPO को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब निवेशकों की नजर आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट पर है। जिन लोगों ने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, वे अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए बेताब हैं। यह आईपीओ 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि 3 सितंबर तक निवेशकों ने बोली लगाई। BSE डेटा के मुताबिक, अमांता हेल्थकेयर आईपीओ को आखिरी दिन तक 82.61 गुना बुक किया गया। रिटेल निवेशकों ने 54.98 गुना सब्सक्राइब किया , जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से 209.42 गुना बुक किया गया। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 35.86 गुना सब्सक्राइब किया।
अमांता हेल्थकेयर आईपीओ का शेयरों का अलॉटमेंट अभी तक नहीं हुआ है, 8 सितंबर से रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन पात्र शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में 8 सितंबर को शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे, जबकि 9 सितंबर को शेयरों की लिस्टिंग होनी है। अमंता हेल्थकेयर आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसके शेयर आज 8.5 रुपये या 6.75 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।
1. सबसे पहले लिंक इंटाइम की ऑफिशियल वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर विजिट करें।
2. इसके बाद ड्रॉपडाउन लिस्ट में अमंता हेल्थकेयर आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
3.अपनी सुविधा के अनुसार एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन नंबर में से किसी एक को चुनकर डिटेल्स भरें।
4. इसके बाद यह तय करें कि आपका आवेदन ASBA है या नॉन-ASBA।
5. सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन दबाएं और स्टेटस चेक करें।
1.सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं।
2.इसके बाद इश्यू टाइप में इक्विटी का ऑप्शन चुनें।
3.इश्यू नेम में अमांता हेल्थकेयर आईपीओ सेलेक्ट करें।
4.इसके बाद अपना एप्लीकेशन या PAN नंबर दर्ज करें।
5.सबमिट करने पर आपका स्टेटस दिखने लगेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।