शेयर बाजार में आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसी बीच, सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में हैवी बायिंग देखने को मिल रही है। इसके शेयर शुक्रवार के कारोबार में 13 प्रतिशत तक का भारी उछाल दर्ज किए हैं। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 2,057.50 रुपये के स्तर पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि गुरुवार को ये 1812.10 के स्तर पर बंद हुए थे।
हालांकि, 11:40 बजे 12.25% की बढ़ोतरी के साथ 2,034 रुपये के स्तर पर कामकाज कर रहे थे। इसने पिछले पांच साल के दौरान अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। इस अवधि में स्टॉक ने 1,530 फीसदी ग्रोथ हासिल की है। 15 मई 2020 को कोचिन शिपयार्ड के शेयर 124.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। अगर इस समय स्टॉक में कोई निवेशक 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसकी वैल्यू 15 लाख 30 हजार रुपये से ज्यादा होती।
इस स्टॉक के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 6 दिनों के दौरान इसमें 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है, जबकि 1 महीने के दौरान यह 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। वहीं, 6 महीने की अवधि में इसने अपने निवेशकों को 55 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के दौरान निवेशकों को 51 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैपिटल 53.37 हजार करोड़ रुपये का है। बता दें कि कोचिन शिपयार्ड ने 2,979.45 रुपये के स्तर पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1,180.20 है।
सरकारी डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 287.18 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 258.88 करोड़ रुपये था। इस दौरान, ऑपरेशन से रेवेन्यू 36.7 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़कर 1,757.65 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 1,286.05 करोड़ रुपये था।
बता दें कि कंपनी ने तिमाही परिणाम के साथ-साथ अपने शेयरधारकों के लिए भी मुनाफा बांटने की घोषणा की है। कारोबारी साल 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। हालांकि, अभी यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिलती है, तो AGM डेट से 30 दिन के भीतर डिविडेंड का पैसा वितरित कर दिया जाएगा।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।