ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डगमगाया ग्लोबल मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में आज ऐसी हो सकती है शुरुआत

Stock Market Updates: जानकारों का मानना है कि भविष्य में ग्लोबल संकेत महत्वपूर्ण बने रहेंगे, निवेशकों की नजर अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI और जियो-पॉलिटिकल मोर्चे पर टिकी रहेंगी। मार्केट में उतार-चढ़ाव के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

Shivam Shukla
पब्लिश्ड23 Jun 2025, 07:52 AM IST
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डगमगाया ग्लोबल बाजार
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डगमगाया ग्लोबल बाजार

Stock Market Today: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीन दिन की भारी गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.28% की बढ़ोतरी के साथ 82,408.17 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 319.16 अंक या 1.29% की तेजी के साथ 25,112.40 के लेवल पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला करने के बाद इजरायल-ईरान युद्ध का तनाव और बढ़ गया है, जिसका असर आज के कारोबार में दिखने को मिलेगा।

मार्केट में कंसोलिडेशन की उम्मीद

जानकारों का मानना है कि भविष्य में ग्लोबल संकेत महत्वपूर्ण बने रहेंगे, निवेशकों की नजर अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI और जियो-पॉलिटिकल मोर्चे पर टिकी रहेंगी। मार्केट में उतार-चढ़ाव के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

Gift Nifty में भारी गिरावट

सोमवार, 23 जून 2025 को गिफ्ट निफ्टी ने लाल निशान में कामकाज की शुरुआत की है। NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 153 अंक या 0.61 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 24,976 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स और निफ्टी भी लाल निशान में कामकाज की शुरुआत कर सकते हैं।

टेक्निकल व्यू

निफ्टी का 24,850 पर सपोर्ट है और जब तक यह लेवल ऊपर बना रहता है, तब तक इंडेक्स 'बाय ऑन डीप' के लिए अच्छा है। ऊपरी लेवल पर यह 25,350 और उससे आगे भी बढ़ सकता है। बता दें कि बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स India VIX 4.09 प्रतिशत टूटकर 13.67 के लेवल पर सेटल है।

अमेरिकी मार्केट में गिरावट

ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान US फ्यूचर इक्विटी में गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स फ्यूचर 109 अंक या 0.3% टूटा, जबकि S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक 100 इंडेक्स से जुड़े फ्यूचर क्रमश:0.3% और 0.4% गिरे।

रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच की तेल की कीमतें

बता दें कि ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ऑयल सप्लाई से जुड़ी चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें जनवरी के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। 0117 GMT तक, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1.92 डॉलर या 2.49% बढ़कर 78.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 1.89 डॉलर या 2.56% उछलकर 75.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डगमगाया ग्लोबल मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में आज ऐसी हो सकती है शुरुआत
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मार्केटईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डगमगाया ग्लोबल मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में आज ऐसी हो सकती है शुरुआत