
GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप की रिफर्बिश्ड सेलिंग करने वाली कंपनी जीएनजी इकेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (GNG Electronics Ltd) का आईपीओ आज बंद हो रहा है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 400.63 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसके लिए शेयर का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 400 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर इश्यू किए जाएंगे, जबकि 60.43 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) पेशकश है। अगर आप भी इस सार्वजनिक पेशकश में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 63 शेयरों के एक लॉट के लिए 14,931 रुपये का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ को 24 जुलाई को शाम 5 बजे तक 26.90 गुना बुक किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 23.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 68.57 गुना बुक हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 2.21 गुना बोलियां लगाई गईं। इस शानदार प्रतिक्रिया से साफ है कि निवेशक इस सार्वजनिक पेशकश को लेकर काफी उत्साहित हैं।
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दो दिन की में यह 26.90 गुना बुक किया गया, जबकि आज आखिरी दिन की बोली जारी है। इस शानदार रिस्पॉन्स की वजह से प्राइमरी मार्केट में भी शेयरों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, आज सुबह GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर GMP 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। वहीं, बुधवार को शेयर 83 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे।
बता दें कि 28 जुलाई को शेयरों के अलॉटमेंट की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि 30 जुलाई को शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी ने बताया कि इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग से जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार में किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए भी होगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।