
Gold Silver Rate Today on 3 October: लगातार तीन दिनों तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर की एक्सपायरी वाला फ्यूचर गोल्ड सुबह के कारोबार में 722 रुपये या 0.61 प्रतिशत कमजोर होकर 116866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान दिसंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 2220 रुपये या 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 142500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
वहीं 0247 GMT तक स्पॉट गोल्ड 3,851.99 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इससे पहले गुरुवार को यह 3,896.49 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। इस सप्ताह सोने की कीमत में 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीते कारोबारी सत्र में सोना-चांदी ने बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति की थी, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ बंद हुए थे। बुधवार को दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,17,588 प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुआ, जबकि दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी 1,44,720 के लेवल पर सेटल हुई।
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइरी के CEO दर्शन देशाई ने कहा, 'इस साल अब तक लगभग 50% की तेज रैली के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली मुनाफ़ा दर्ज किया गया। इस ठहराव के बावजूद सोना लगातार सातवें सप्ताह की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि टेक्निकल इंडिकेटर्स बताते हैं कि सोने की कीमतें 'ओवरबाट' क्षेत्र में हैं और शॉर्ट-टर्म गिरावट की ओर बढ़ सकती हैं, लेकिन संभावित अमेरिकी सरकार के शटडाउन होने और फेडरल रिजर्व पॉलिसी पर इसके प्रभाव को लेकर जारी अनिश्चितता, मज़बूत अमेरिकी डॉलर के कारण निगेटिव प्रेशर को सीमित कर सकती है।'
24 कैरेट: 94,648/8 ग्राम
22 कैरेट: 88,112/8 ग्राम
24 कैरेट: 94,040/8 ग्राम
22 कैरेट: 87,528/8 ग्राम
24 कैरेट: 93,728/8 ग्राम
22 कैरेट: 87,168/8 ग्राम
24 कैरेट: 87,008/8 ग्राम
22 कैरेट: 93,480/8 ग्राम