
Gold Silver Price Today: पिछले कुछ महीनों से चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चांदी की कीमत में आज फिर 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद यह नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। गुरुवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति किलो हो गई। इसकी पुष्टि अखिल भारतीय संघ ने की है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये की गिरावट के साथ 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले कारोबार में यह 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सर्राफा संघ के मुताबिक, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 1,16,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह 1,17,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इंटरनेशनल मार्केट में स्पाट गोल्ड 21.40 डॉलर या 0.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,757.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, स्पाट सिल्वर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 45.03 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह 14 साल के उच्चतम स्तर के करीब है।
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने आसियान देशों से चांदी के इंपोर्ट पर रोक लगा दी। यह प्रतिबंध गैर-फैंसी सिल्वर ज्वैलरी पर लगाया गया है। बीते कल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने एक अधिसूचना में कहा, आयात नीति के तहत चांदी के आयात पर तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2026 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के इस कदम के पीछे का मकसद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के गलत इस्तेमाल को रोकना और तैयार ज्वैलरी की आड़ में चांदी के बड़े पैमाने पर इंपोर्ट को रोकना है।