Gold Silver Price: चांदी 1.40 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची, सोने के भाव में ₹630 की गिरावट

Silver Price in India: गुरुवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई।

एडिटेड बाय Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड25 Sep 2025, 07:20 PM IST
सोने चांदी का भाव
सोने चांदी का भाव

Gold Silver Price Today: पिछले कुछ महीनों से चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चांदी की कीमत में आज फिर 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद यह नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। गुरुवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति किलो हो गई। इसकी पुष्टि अखिल भारतीय संघ ने की है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

सोने की कीमत में गिरावट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये की गिरावट के साथ 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले कारोबार में यह 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सर्राफा संघ के मुताबिक, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 1,16,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह 1,17,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी ने 14 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेशनल मार्केट में स्पाट गोल्ड 21.40 डॉलर या 0.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,757.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, स्पाट सिल्वर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 45.03 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह 14 साल के उच्चतम स्तर के करीब है।

यह भी पढ़ें | रुपया में 7 पैसे की रिकवरी, RBI के हस्तक्षेप के बाद 88.68 पर बंद

सरकार ने चांदी के आयात पर लगाया बैन

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने आसियान देशों से चांदी के इंपोर्ट पर रोक लगा दी। यह प्रतिबंध गैर-फैंसी सिल्वर ज्वैलरी पर लगाया गया है। बीते कल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने एक अधिसूचना में कहा, आयात नीति के तहत चांदी के आयात पर तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2026 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के इस कदम के पीछे का मकसद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के गलत इस्तेमाल को रोकना और तैयार ज्वैलरी की आड़ में चांदी के बड़े पैमाने पर इंपोर्ट को रोकना है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटGold Silver Price: चांदी 1.40 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची, सोने के भाव में ₹630 की गिरावट
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटGold Silver Price: चांदी 1.40 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची, सोने के भाव में ₹630 की गिरावट