
घरेलू कमोडिटी बाजार में गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट बीते कल रिकॉर्ड हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग की वजह से आई है। आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला गोल्ड0.37% टूटकर 1,22,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.89% की गिरावट के साथ 1,48,524 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। हालांकि जानकारो कहना है कि यह गिरावट अस्थाई है और सोना-चांदी की कीमतें जल्द नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकती हैं।
इससे पहले, बुधवार, 8 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों धातुओं ने नया रिकॉर्ड बनाया था। दिसंबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 1,23,450 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, जबकि दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी 1,50,282 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को छू लिया था। इसके बाद आज के कारोबार में निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिसकी वजह से मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, लॉन्ग टर्म के लिए कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि साल 2025 में सोना की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखा गया है। यह अब तक 50 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है। सोने की कीमतों में उछाल के कई कारण हैं। इसमें जियो-पॉलिटिकल टेंशन, इकोनॉमी क्राइसिस, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी शामिल है।
पिछले कारोबारी सत्र में कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों में 1.5 प्रतिशत का उछाल आया। यह बढ़ोतरी अमेरिकी में सरकार शटडाउन, बढ़त जियो-पॉलिटिकल टेंशन और डॉलर में कमजोरी के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से आई। स्पॉट गोल्ड की कीमतें पहली बार रिकॉर्ड $4,100 के लेवल के करीब पहुंच गईं। जब तक $3,900 का लेवल मजबूत सपोर्ट देता, शॉर्टटर्म मोमेंटम पॉजिटिव बना रहेगा।