
Vikran Engineering IPO Allotment Status: विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहा और 772 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को जमकर सब्सक्राइब किया गया। यह पब्लिक इश्यू 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि 29 अगस्त तक निवेशकों ने बोलियां लगाईं। तीन दिन के दौरान इसे कुल 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 10.96 गुना बुक किया गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के सेगमेंट में 58.58 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में 19.45 गुना अप्लाई किया गया। अब निवेशकों की निगाहें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं कि BSE और NSE की बेवसाइट पर कैसे आसानी से अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।
सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड' चुनें।
अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
सर्च बटन पर क्लिक करके अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें।
सबसे पहले NSE की वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद अपना PAN नंबर दर्ज करें।
इसके बाद निर्धारित फील्ड में अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
सबसे पहले बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद तीन सर्वर लिंक्स में से कोई एक चुनें।
ड्रॉपडाउन से 'विक्रान इंजीनियरिंग' चुनें।
अपना PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP/क्लाइंट ID डालें।
सर्च बटन पर क्लिक करें और स्टेटस देखें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।