
Indiqube Spaces IPO: वर्कप्लेस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जबकि 25 जुलाई तक निवेशक इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इस सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। वहीं, शेयरों के लिए 225 रुपये से 237 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। आज सुबह 11:4 बजे तक इस इश्यू को 0.19 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 0.79 सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 0.16 गुना बुक हुआ।
तीन दिनों तक चलने वाली बोली प्रक्रिया के बाद इंडिक्यूब स्पेसेस के शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की संभावना है। वहीं, 30 जुलाई को NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर इसके शेयर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 63 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। यानी, रिटेल इन्वेस्टर्स को 14,175 रुपये का निवेश करना होगा।
अगर प्राथमिक बाजार में शेयरों की स्थिति की बात करें, तो इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड के शेयर 260 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि इसका अपर बैंड प्राइस 237 रुपये प्रति शेयर है। यानी, इंडिक्यूब स्पेसेस के शेयर 23 रुपये GMP पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, GMP पूरी तरह से मार्केट के मूड पर निर्भर करता रहता है और इसमें बदलाव होता रहता है। GMP से निवेशकों के बीच आईपीओ को लेकर उत्साह का पता चलता है।
बता दें कि इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड मॉर्डन ऑफिस स्पेसेस और वर्कप्लेस सॉस्यूशंस उपलब्ध करती है। यह कंपनी स्टार्टअप्स, छोटी-बड़ी कंपनियों और फ्रीलांसर्स के लिए फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस मुहैया कराती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने बिजनेस को और विस्तार देने की तैयारी कर रही है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।