
LG Electronics IPO Subscription Status Today: देश की टॉप होम अपलायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बंद हो रहा है। यह आईपीओ 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है। कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयरों की कीमत 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी इसके जरिए 11,607.01 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया आईपीओ को दूसरे दिन तक 3.32 गुना सब्क्रिप्शन हासिल हुआ। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.90 गुना बोलियां मिलीं, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 7.60 गुना एप्लीकेशन मिला। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। जानकारों का कहना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और ब्रांड वैल्यू इसकी डिमांड बढ़ा रहे हैं।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शेयरों की मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। गुरुवार, 9 अक्टूबर को LG IPO का GMP 298 रुपये था। इससे पहले, बुधवार को यह 312 रुपये पर था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएमपी में 14 रुपये की यह गिरावट बाजार में प्रॉफिट बुकिंग के चलते आई है। बता दें कि जीएमपी मार्केट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है और इसमें लगातार बदलाव होता रहता है।
यह सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। कंपनी ने 13 शेयरों का एक लॉट सेट किया है। ऐसे में खुदरा निवेशकों कम से कम 14,040 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है, जबकि 14 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।