
LG IPO: भारत के होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी LG Electronics India Ltd. अपना IPO लेकर आ रही है। यह पब्लिक इश्यू 7 अक्टूबर 2025 से खुलेगा और 9 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी के इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस ऑफर से करीब ₹11,607.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगा।
आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹146 है। इसका मतलब है कि निवेशक IPO लिस्टिंग को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं।
निवेशक इस IPO में 13 शेयर के एक लॉट के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं। शेयर अलॉटमेंट की तारीख 10 अक्टूबर 2025 तय की गई है। वहीं, कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।
IPO के रजिस्ट्रार के तौर पर KFin Technologies Ltd. को चुना गया है। वहीं, Morgan Stanley India, JP Morgan India, Axis Capital, BofA Securities और Citigroup Global Markets India इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे।
मार्च 2025 तक कंपनी का PAT मार्जिन 8.95%, EBITDA मार्जिन लगभग 12.75% और मार्केट कैप ₹77,380.05 करोड़ रहा। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने अपनी आय और मुनाफे दोनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।