
Midwest Quartz Processor IPO: क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड अपने बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी का IPO 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें निवेशकों को ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर निवेश का मौका मिलेगा।
इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹451 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिसका उपयोग क्वार्ट्ज फैसिलिटी के विस्तार, इलेक्ट्रिक डंप ट्रक्स की खरीद, सोलर एनर्जी इंटीग्रेशन और कर्ज चुकाने जैसे रणनीतिक उद्देश्यों में किया जाएगा। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 20 अक्टूबर को हो सकता है। इसके बाद 24 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग होनी है।
इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 201 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। फ्रेश इश्यू से 130.3 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी मिडवेस्ट नियोस्टोन के क्वार्ट्ज फैसिलिटी के फेज टू एक्सपैंशन में लगेंगे। 25.7 करोड़ इलेक्ट्रिक डंप ट्रक्स खरीदने में और 3.2 करोड़ चुनिंदा माइंस में सोलर एनर्जी इंटीग्रेशन के लिए इस्तेमाल होंगे। इसके अलावा 56.2 करोड़ कर्ज चुकाने में जाएंगे, बाकी जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए है। जून 2025 तक कंसोलिडेटेड बकाया कर्ज 270.1 करोड़ था।
कंपनी भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट प्रोड्यूसर है। करीब 40 साल से नेचुरल स्टोन के बिजनेस में लगी इस कंपनी ने ग्रेनाइट से आगे बढ़कर क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग में कदम रखा है। इसका फेज वन प्लांट इंजीनियर्ड स्टोन और सोलर ग्लास के सेगमेंट को सप्लाई करता है। अब ये हेवी मिनरल सैंड्स एक्सप्लोरेशन में भी उतर रही है, जहां टाइटेनियम फीडस्टॉक जैसे रुटाइल और इल्मेनाइट मिलते हैं, साथ ही रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) की प्रोसेसिंग भी शुरू करेगी।