इस पेनी स्टॉक में लगातार 52वें दिन अपर सर्किट, 7634% रिटर्न के साथ बना निवेशकों का फेवरेट

Penny Stock News: स्मॉलकैप कंपनी कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में आज लगातार 52वें दिन तेजी आई है। इसके शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुए हैं। 

Shivam Shukla
पब्लिश्ड2 Sep 2025, 04:39 PM IST
पेनी स्टॉक
पेनी स्टॉक

Multibagger Penny Stock Under Rs100: शेयर मार्केट में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कामकाज की शुरुआत हुई, लेकिन क्लोजिंग मामूली गिरावट के साथ हुई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 206 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 80,157.88 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 45 अंक टूटकर 24,579.60 के लेवल पर बंद हुआ। इस बीच, एक पेनी स्टॉक में लगातार 52 वें दिन खरीदारी देखने को मिली है। 100 रुपये से कम कीमत वाला यह स्टॉक अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है। यह पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दे चुका है।

इस वजह से आ रही तेजी

दरअसल, हम स्मॉलकैप कंपनी कोलैब प्लेटफॉर्म्स की बात कर रहे हैं। इसके शेयर आज के ट्रेडिंग सेशन में 2 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 84.31 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछला बंद भाव 82.66 रुपये था। इस उछाल का बड़ा कारण कंपनी का नया ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करना है। कंपनी ने नए ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म www.colabesports.in के लॉन्च करने का ऐलान किया है।

कंपनी का ये है टार्गेट

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने अपने समर्पित ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जो भारत के उभरते गेमर्स को एक नया प्लेटफॉर्म देगा। कंपनी का टार्गेट 2025 में 208.73 मिलियन डॉलर के ई-स्पोर्ट्स मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करना है, जो 2034 तक 18.8% की सालाना वृद्धि दर (CAGR) के साथ 1,168.82 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | इन दो नीतिगत फैसलों से शुगर स्टॉक्स में बूम, 15% तक चढ़ा शेयरों का भाव

5 साल में 7600% का रिटर्न

कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले पांच वर्षों में इसने अपने शेयरधारकों को शानदार मुनाफा दिया है। अप्रैल 2021 में यह स्टॉक शेयर मार्केट में कदम रखने के बाद से अब तक 7630 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक वर्ष में इसके शेयरों का भाव 1000 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है, जबकि इस साल यानी 2025 में अब तक 445 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस दौरान इसके शेयर 45 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ किए हैं।

यह भी पढ़ें | भारत-अमेरिका ट्रेड पर बड़ी अपडेट, पीयूष गोयल ने कही ये बात, चीन पर भी दिया बयान

52 वीक हाई पर पहुंच शेयर

मंगलवार को कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर 84.31 रुपये की कीमत पर पहुंच कर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुए हैं, जबकि 7 अक्टूबर 2024 को 5.42 रुपये के स्तर पर 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर छुए थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 1,719.92 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटइस पेनी स्टॉक में लगातार 52वें दिन अपर सर्किट, 7634% रिटर्न के साथ बना निवेशकों का फेवरेट
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटइस पेनी स्टॉक में लगातार 52वें दिन अपर सर्किट, 7634% रिटर्न के साथ बना निवेशकों का फेवरेट