Nestle India Q2 Results: मैगी बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 17% घटा, रेवेन्यू में उछाल, डोमेस्टिक सेल भी बढ़ा

Nestle India Q2 Results 2025: सितंबर 2025 तिमाही में नेस्ले इंडिया का प्रॉफिट 17% गिरा है, लेकिन रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड16 Oct 2025, 06:47 PM IST
नेस्ले इंडिया Q2 रिजल्ट 2025
नेस्ले इंडिया Q2 रिजल्ट 2025

Nestle India Q2 Results 2025: पिछले सप्ताह से फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर रोज कई सारी कंपनियां अपने नतीजे घोषित कर रही हैं। इस क्रम में आज यानी गुरुवार को कंज्यूमर सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने भी सितंबर 2025 तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के रिए उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.37 प्रतिशत घटकर 743.17 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 899.5 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट था।

रेवेन्यू और खर्च में उछाल

कंपनी की ओर दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सितंबर 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 5,630.23 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5,074.76 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि उसके खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट की गई अवधि में नेस्ले इंडिया का खर्च 12.9 प्रतिशत बढ़कर 4,616.73 करोड़ रुपये रहा।

डोमैस्टिक सेल 10% बढ़ा

कंपनी ने आगे बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया की डोमैस्टिक सेल 10.8 प्रतिशत बढ़कर 5,411.02 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,883.14 करोड़ रुपये थी। इसका एक्सपोर्ट 14.4 प्रतिशत बढ़कर 219.21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष तिवारी ने कहा कि डोमैस्टिक सेल में दोहरे अंक की दर से बढ़ोतरी हुई, जिसका मुख्य कारण मात्रा में वृद्धि है।

यह भी पढ़ें | Infosys Dividend 2025: हर शेयर पर मिलेंगे 23 रुपये, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

शेयरों में लगभग 5% की तेजी

बता दें कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे कारोबार कर दौरान ही जारी किए। रिजल्ट जारी होने के बाद नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। गुरुवार को नेस्ले इंडिया के शेयर 4.76 प्रतिशत बढ़कर 1,279.50 के लेवल पर बंद हुए, जबकि बुधवार को 1221.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटNestle India Q2 Results: मैगी बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 17% घटा, रेवेन्यू में उछाल, डोमेस्टिक सेल भी बढ़ा
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटNestle India Q2 Results: मैगी बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 17% घटा, रेवेन्यू में उछाल, डोमेस्टिक सेल भी बढ़ा