
OYO Bonus Share Issue: ऑनलाइन होटल सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी OYO की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। ओरावेल स्टेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने पर विचार कर रही है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में अनलिस्टेड शेयर देने की योजना बना रही है। यानी मौजूदा प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को एक शेयर फ्री में जारी किए जाएंगे।
इस खबर के बाद पिछले एक महीने में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों ने 25% की जोरदार छलांग लगाई है। ओयो ने बताया कि 30 सितंबर 2025 तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज शेयरधारक इस बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे। यह कदम कंपनी की लगातार दो साल के प्रॉफिट और मजबूत रिजर्व के दम पर उठाया गया है। कंपनी ने साफ बताया कि यह कॉर्पोरेट एक्शन डिविडेंड के बदले नहीं है, बल्कि कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी के रूप में माना जाएगा। OYO ने दूसरी बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले, वह फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 में भी बोनस इश्यू की थी।
बता दें कि OYO की पैरेंट कंपनी के बोर्ड को तीसरी बार IPO के लिए हरी झंडी मिली है। कंपनी इससे पहले 2021 में भी SEBI के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन कुछ समय बाद इसे वापस ले लिया था। इसके बाद 2023 में एक बार फिर आईपीओ के लिए आवेदन किया गया, जो 2024 में वापस ले लिया गया। अब तीसरी बार कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए कमर कसी है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OYO ने गोल्डमैन सैक्स, सिटी, जेफरीज, और एक्सिस कैपिटल जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ-साथ अपने प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक के साथ मिलकर आईपीओ की तैयारी की है। कंपनी 6-7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है।
गौरतलब है कि OYO ने हालिया सालों में अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है। कंपनी लगातार दो साल मुनाफा कमा रही है, जिसकी वजह से उसका रिजर्व बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में OYO का नेट प्रॉफिट 1100 करोड़ रुपये रहा और EBITDA 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।