रुपया में 7 पैसे की रिकवरी, RBI के हस्तक्षेप के बाद 88.68 पर बंद

Doller vs Rupee: आज के कारोबार में रुपया में रिकवरी देखी गई है। यह 7 पैसों की बढ़तोरी के साथ 88.68 पर बंद हुआ। 

एडिटेड बाय Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड25 Sep 2025, 07:04 PM IST
रुपया में 7 पैसे की रिकवरी
रुपया में 7 पैसे की रिकवरी

Doller vs Rupee: इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया रेंज बाउंड ट्रेड किया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 88.68 पर बंद हुआ। रुपया में यह रिकवरी भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद हुई। फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने कहा कि एच1बी वीजा की फीस में बढ़ोतरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी ने रुपये पर दबाव डाला है। हालांकि, निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की खबरों ने रुपये में तेज गिरावट पर रोक लगा दी।

इस वजह से निवेशक रहे चिंतत

इसके अलावा निवेशक वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं और अमेरिकी वीजा फीस में बढ़ोतरी से भारत के आईटी सर्विसेज एक्सपोर्ट पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित रहे। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 88.60 के उच्चतम स्तर और 88.70 के निम्नतम स्तर पर रहा।

एक्सपर्ट ने कही ये बात

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में सुधार और रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव से वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के ट्रेंड के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा।’

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिकी वीजा फीस बढ़ोतरी का मुद्दा और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें, रुपये पर और दबाव डाल सकती हैं। हालांकि, निर्यातकों की तरफ से डॉलर की बिकवाली से निचले स्तरों पर रुपया को सपोर्ट मिल सकता है। व्यापारी दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP), साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और अमेरिका से टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर/रुपये की हाजिर कीमत 88.40 से 89.10 के बीच रहने की संभावना है।’

डॉलर इंडेक्स में गिरावट

इस बीच, छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.80 पर रहा। ग्लोबल ऑयल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड फ्यूचर कारोबार में 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, निफ्टी 24,900 के नीचे

शेयर बाजार भी लाल निशान में बंद

वहीं, शेयर बाजार में सेंसेक्स 555.95 अंक टूटकर 81,159.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 166.05 अंक की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) कैपिटल मार्केट में नेट सेलर बने रहे। उन्होंने बुधवार को 2,425.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटरुपया में 7 पैसे की रिकवरी, RBI के हस्तक्षेप के बाद 88.68 पर बंद
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटरुपया में 7 पैसे की रिकवरी, RBI के हस्तक्षेप के बाद 88.68 पर बंद