
Stock Market Closing Today on 7 October: शेयर मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.16% मजबूत होकर 81,926.75 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 30.65 अंक या 0.12% चढ़कर 25,108.30 के लेवल पर बंद हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.45 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'अनुकूल वैश्विक संकेतों और बेहतर आगामी अर्निंग सीजन की उम्मीदों की वजह से डोमैस्टिक इक्विटी मार्केट की शुरुआत पॉजिटिव रही। हालांकि, मार्केट फ्लैट गेन के साथ क्लोज हुआ। इसके पीछे की वजह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही की आय की उम्मीदें मामूली बनी हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मार्केट का शॉर्ट टर्म फोकस तीसरी तिमाही में संभावित सुधार पर होगा। सेक्टोरल प्रदर्शन मिक्स रहा। पिछली मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में घोषित आरबीआई सुधारों के चलते वित्तीय शेयरों में तेजी आई, जबकि नतीजों से पहले की धीमी अपडेट के कारण एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा।'
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स पैक से सबसे अधिक एयरटेल के शेयर 1.37 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुए, जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.32 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके बाद HCL Tech के शेयरों में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही ,जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 1.08% का उछाल आया है। वहीं, HDFC Bank के शेयर भी 0.93 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।
दूसरी तरफ आज सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक के शेयरों में देखी गई। यह 2.15 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ, जबकि टाटा मोटर्स में 2.05 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद इन्फोसिस के शेयर 1.19% कमजोर होकर बंद हुए, जबकि SBI के शेयर 1.07 फीसदी नीचे आ गए। वहीं, HUL के शेयर भी 0.97% टूटकर बंद हुए।