
Stock Market Live Updates: बीते कल सोमवार को लगातार 7वें दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.07% टूटकर 80,364.94 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 19.80 अंक या 0.08% कमजोर होकर 24,634.90 के लेवल पर बंद हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स ने अन्य इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 0.34 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों और प्रमुख मैक्रो इकोनॉमी डेटा आधार पर शॉर्ट टर्म में मार्केट मजबूत होगा ।
निवेशकों के लिए भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अस्पष्टता और आईटी और फार्मा इंडेक्स पर लंबे समय तक प्रेशर मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म में चिंता का विषय है। इसके अलावा, आरबीआई की नीतिगत फैसले से पहले सतर्कता दिखाए।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, कल दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार ने फ्लैट लेवल पर कारोबार की समाप्ति की। यह गिरावट छुट्टियों वाले छोटे सप्ताह और लगातार FII की बिकवाली की वजह से आई। इसके अलावा, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अस्पष्टता और आईटी और फार्मा इंडेक्स पर लंबे समय तक प्रेशर मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म में चिंता का विषय है। निवेशक इस सप्ताह केंद्रीय बैंक नीतिगत नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपया की स्थिर करने के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करे। राजकोषीय उपायों और फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही के लिए मजबूत डिमांड आउटलुक के कारण RBI जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ा सकता है।
मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी 7 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ कामकाज कर रहा था। ऐसे में आज के कारोबार में भी सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट लेवल पर ओपन हो सकते हैं।
अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो सोमवार को यह बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ, जिसमें टेक्नोलॉजी शेयरों ने अहम भूमिका निभाई। Dow Jones Industrial Average 68.78 अंक या 0.15% चढ़कर 46,316.07 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 17.51 अंक या 0.26% मजबूत होकर 6,661.21 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nasdaq Composite 107.09 अंक या 0.48% उछाल के साथ 22,591.15 के लेवल पर बंद हुआ।