भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने शुक्रवार को थोड़ी कमजोरी दिखाई। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर से चिंतित निवेशकों को शनिवार, 10 मई को संघर्षविराम की खुशखबरी मिली। दूसरी तरफ, अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ डील की खबरों ने भी निवेशकों में दोबारा उत्साह का संचार किया। यही वजह रही कि सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशक खरीदारी को टूट पड़े। शु्क्रवार आते-आते निवेशकों ने लाभ कमाने का मन बना लिया जिस कारण दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर कहते हैं, 'भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत तेज बढ़त के साथ की। सोमवार को प्रमुख सूचकांकों ने मजबूती का बीते चार वर्ष का नया रिकॉर्ड बना लिया। डिफेंस, एनबीएफसी और ऑटोमोबाइल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी हुई।'
वो आगे कहते हैं, ‘महंगाई के अपेक्षित आंकड़े से भारत को मैक्रोइकनॉमिक फ्रंट पर बूस्ट मिला है। इस बार छह महीने में महंगाई सबसे कम दर पर है। मॉनसून सीजन में सामान्य वर्षा का अनुमान है जिससे कृषि उत्पादन अच्छी होने की संभावना है। दूसरी तरफ कच्चा तेल सस्ता होने के कारण महंगाई और घटेगी जिससे आरबीआई को नीतिगत ब्याज दरें कम रखने में सहूलियत मिलेगी। संभव है कि आगे जाकर आरबीआई ब्याज दरों में और कटौती करे।’
ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए चौतरफा अच्छी खबर ही है। तो सवाल है कि सोमवार को नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में किन शेयरों पर नजर रखी जाए। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया तीन शेयरों के नाम सुझा रहे हैं। ये हैं- इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉर्पोरेशन (IRFC), एसजेवीएन लिमिडेट और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड।
सुमित बागड़िया ने आईआरएफसी के शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 148 रुपये जबकि स्टॉप लॉस 133 रुपये सेट किए हैं। उनका कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में रिकवरी का संकेत दे रहा है। अगर आईआरएफसी के शेयरों का भाव 140 रुपये से ऊपर चला गया तो निवेशकों को इस पर दांव लगा देना चाहिए। लेकिन अगर इसकी कीमत 133 रुपये तक आ गिरी तो समझ लीजिए निकट भविष्य में इसकी रिकवरी की कोई गुंजाइश नहीं, इसलिए बेचकर निकलना ही सही है।
एसजेवीएन के लिए बागड़िया का टार्गेट प्राइस 111 रुपये जबकि स्टॉप लॉस 100 रुपये है। उनका कहना है कि शुक्रवार को एसजेवीएन के शेयर 6% चढ़ गए थे और आगे इसके और भी मजबूत होने के आसार हैं। सुमीत बागड़िया कहते हैं कि अगर इस शेयर ने 105.50 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को क्रॉस कर लिया तो यह शेयर दांव लगाने लायक हो जाएगा।
सुमीत बागड़िया ने एनबीसीसी के शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 119 रुपये जबकि स्टॉप लॉस 107 रुपये तय की हैं। उनका कहना है कि डेली चार्ट एनालिसिस से एनबसीसी के शेयरों में दम दिख रहा है। उनकी सलाह है जिन निवेशकों ने सस्ते दामों में ये शेयर खरीदे थे, उनके लिए मौजूदा दरों पर इसे बेचकर लाभ कमाने का अच्छा मौका है। बागड़िया कहते हैं कि एनबीसीसी के शेयरों का भाव अगर 107 रुपये तक आ गिरे तो उसे पोर्टफोलियो में बनाए रखना होशियारी नहीं होगी।
डिसक्लेमर: ऊपर दिए गए सुझाव विश्लेषकों के हैं। इस सुझाव पर निवेश संबंधी फैसले लेने के परिणाम के लिए मिंट हिंदी बिल्कुल जिम्मेदार नहीं है। मिंट हिंदी अपने पाठकों को सोच-समझकर और क्षेत्र के प्रमाणित विशेषज्ञों से गहन विचार-विमर्श के बाद ही निवेश संबंधी कोई फैसला लेने को प्रोत्साहित करती है।