Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार, मेटल और बैंक शेयरों ने खींचा ऊपर

Stock Market Closing Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,900 के करीब क्लोजिंग दी। 

Shivam Shukla
अपडेटेड3 Oct 2025, 04:06 PM IST
शेयर बाजार क्लोजिंग बेल
शेयर बाजार क्लोजिंग बेल

Stock Market Closing Today on 3 October: शेयर बाजार में आज के कामकाज की शुरुआत को निगेटिव नोट पर हुई, लेकिन क्लोजिंग तेजी के साथ हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स 223.86 अंक चढ़कर 81207 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 57.96 अंक मजबूत होकर 24894 के लेवल पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर खरीददारी हुई।

एक्सपर्ट व्यू

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ' रेंज बाउंड ट्रेडिंग के बाद मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक के शेयरों में तेजी से मार्केट पॉजिटिव नोट में बंद हुआ। अक्टूबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों, डॉलर में कमजोरी और मेटल्स की स्थिर कीमतों ने इंडेक्स में तेजी को बढ़ावा दिया।

इसके अलावा, उन्होंने कहा, GST रिफॉर्म, अच्छे मानसून और महंगाई में नरमी की वजह से कंज्यूमर स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके पीछे की वजह निवेशकों ने स्टॉक स्पेसफिक अपर्चुनिटी पर फोकस किया है। इसके अलावा, लॉर्जकैप शेयरों के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही में इनकम में बेहतर बढ़ोतरी की उम्मीद भी है। शॉर्ट टर्म में मार्केट में तेजी को उम्मीद बेहतर RBI पॉलिसी और फेस्टिव सीजन के अनुकूल महौल से समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें | रिकॉर्ड हाई से ₹700 सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी ₹2,220 की गिरावट
यह भी पढ़ें | Tata Investment Share: इंट्राडे हाई 15% नीचे गिरा स्टॉक, 2 हफ्ते में 50% रैली

आज के टॉप गेनर्स स्टॉक

शुक्रवार को सेंसेक्स पैक से टाटा स्टील के शेयर 3.41 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पावर ग्रिड के शेयरों में भी 3.23 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके बाद एक्सिस बैंक में 1.86 और कोटक बैंक में 1.81 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। वहीं, L&T के शेयर 1.72% मजबूत होकर बंद हुए।

आज के टॉप लूजर्स स्टॉक

दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई है। यह 1.09% टूटकर बंद हुआ, जबकि मारुति सुजुकी के शेयर 1 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुए। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.63 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए, जबकि ICICI बैंक के शेयरों में 0.50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, TCS के शेयर 0.43 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Closing: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार, मेटल और बैंक शेयरों ने खींचा ऊपर
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Closing: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार, मेटल और बैंक शेयरों ने खींचा ऊपर