
Stock Market Closing Today on 3 October: शेयर बाजार में आज के कामकाज की शुरुआत को निगेटिव नोट पर हुई, लेकिन क्लोजिंग तेजी के साथ हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स 223.86 अंक चढ़कर 81207 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 57.96 अंक मजबूत होकर 24894 के लेवल पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर खरीददारी हुई।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ' रेंज बाउंड ट्रेडिंग के बाद मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक के शेयरों में तेजी से मार्केट पॉजिटिव नोट में बंद हुआ। अक्टूबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों, डॉलर में कमजोरी और मेटल्स की स्थिर कीमतों ने इंडेक्स में तेजी को बढ़ावा दिया।
इसके अलावा, उन्होंने कहा, GST रिफॉर्म, अच्छे मानसून और महंगाई में नरमी की वजह से कंज्यूमर स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके पीछे की वजह निवेशकों ने स्टॉक स्पेसफिक अपर्चुनिटी पर फोकस किया है। इसके अलावा, लॉर्जकैप शेयरों के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही में इनकम में बेहतर बढ़ोतरी की उम्मीद भी है। शॉर्ट टर्म में मार्केट में तेजी को उम्मीद बेहतर RBI पॉलिसी और फेस्टिव सीजन के अनुकूल महौल से समर्थन मिल रहा है।
शुक्रवार को सेंसेक्स पैक से टाटा स्टील के शेयर 3.41 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पावर ग्रिड के शेयरों में भी 3.23 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके बाद एक्सिस बैंक में 1.86 और कोटक बैंक में 1.81 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। वहीं, L&T के शेयर 1.72% मजबूत होकर बंद हुए।
दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई है। यह 1.09% टूटकर बंद हुआ, जबकि मारुति सुजुकी के शेयर 1 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुए। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.63 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए, जबकि ICICI बैंक के शेयरों में 0.50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, TCS के शेयर 0.43 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए।