Stock Market Opening: सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 25,250 के ऊपर

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में शुक्रवार को फ्लैट लेवल पर कामकाज की शुरुआत हुई है। लेकिन कुछ मिनट में ही सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान में आ गए। 

Shivam Shukla
अपडेटेड10 Oct 2025, 09:16 AM IST
शेयर बाजार खुला
शेयर बाजार खुला

शेयर बाजार में शुक्रवार को फ्लैट-टू-निगेटिव लेवल पर कामकाज की शुरुआत हुई, लेकिन पांच मिनट के अंदर यह हरे निशान में आ गया। आज सेंसेक्स लगभग 97 अंक टूटकर 82,075.45 के लेवल पर कारोबार के लिए खुला , जबकि गुरुवार को 82,172.10 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने करीब 15 अंकों की गिरावट के साथ 25,167 के लेवल पर ओपन हुआ, जबकि गुरुवार को यह 25,181 के लेवल पर बंद हुआ था।

5 मिनट में ही हरे निशान में आया बाजार

हालांकि, मार्केट शुरुआती पांच मिनट में ही हरे निशान में आ गया। सुबह 9:30 बजे पर सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,361.13 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 56 अंकों के उछाल के साथ 25,237.75 के लेवल पर कामकाज कर रहा था।

एक्सपर्ट व्यू

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "कुल मिलाकर बाजार का माहौल सकारात्मक हो रहा है। ग्लोबल लेवल पर गाजा सीजफायर और क्षेत्र से भू-राजनीतिक जोखिम में कमी का संकेत देता है। घरेलू स्तर पर, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते के संकेत मिल रहे हैं, जिसमें भारत अपनी तेल ख़रीद को री-बैलेंस कर रहा है।'

यह भी पढ़ें | करवा चौथ आज, जानिए पूजा टाइमिंग, चंद्रोदय का सही समय और व्रत का महत्व

इस वजह से आई तेजी

उन्होंने आगे कहा कि ये पॉजिटिव डेवलपमेंट्स और FII स्ट्रैटजी में बदलाव ने मार्केट को शुभ संकेत दिया है। हालांकि, वैल्यूएशन अन्य बाजारों के मुकाबले अधिक बना हुआ है। शॉर्ट-कवरिंग मार्केट को और ऊपर ले जा सकता है। यह अधिक संभावित घटना है क्योंकि मार्केट में शार्ट पोजीशन अभी भी हाई लेवल पर बना हुआ है। TCS के उम्मीद से बेहतर नतीजे आईटी शेयरों के लिए सेंटीमेंट को बढ़ा सकते हैं।

इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

आज के शुरुआती दौर में ONGC, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट, एनटीपीसी और SBI के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया। ये स्टॉक्स निफ्टी 50 पैक के टॉप 5 गेनर्स रहे। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, बजार फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक तक की गिरावट देखी गई। ये स्टॉक्स आज के टॉप 5 लूजर्स हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Opening: सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 25,250 के ऊपर
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Opening: सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 25,250 के ऊपर