Stock Market Opening: सेंसेक्स-निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत, TCS रिजल्ट से पहले IT Stocks में तेजी

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में आज पॉजिटिव ओपनिंग हुई है। 

Shivam Shukla
अपडेटेड9 Oct 2025, 09:15 AM IST
स्टॉक मार्केट ओपनिंग टूडे
स्टॉक मार्केट ओपनिंग टूडे

Stock Market Opening Bell Today on 9 October: शेयर बाजार में गुरुवार को पॉजिटिव ओपनिंग हुई है। आज के कारोबार में TCS की Q2 अर्निंग से पहले आईटी स्टॉक्स ने सेंसेक्स-निफ्टी को ऊपर उठाने में मदद की। गुरुवार को सेंसेक्स164 अंक या 0.20% चढ़कर 81,938 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 49 अंक या 0.21% मजबूत होकर 25,95.55 पर ओपन हुआ। सेंसेक्स पैक से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फॉर्मा, इटरनल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखी गई। ये 0.8 प्रतिशत से लेकर 2.2 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किए।

एक्सपर्ट ने कही ये बात

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, आज से शुरू हो रहे अर्निंग सीजन पर मार्केट की गहरी नजर रहेगी। आईटी शेयरों में गिरावट के बाद कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इस सेगमेंट के लिए मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं। बैंकिंग शेयर कमजोर कमाई की उम्मीदों के चलते ज्यादातर सीमित दायरे में ही रहे हैं। अनसेक्योर्ड लोन सेगमेंट में एनआईएम का दबाव और बढ़ती देनदारियां आम तौर पर बैंकिंग नतीजों पर असर डालेंगी। ऐसे में इस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखें।

IT और फार्मा इंडेक्स में तेजी

आईटी इंडेक्स 0.7% बढ़ा, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है, जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भारी गिरावट है। निफ्टी ऑटो लगभग 0.5 प्रतिशत टूट गया।

यह भी पढ़ें | LG Electronics IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP दे रहा अच्छे मुनाफा का संकेत

इन शेयरों में उछाल

सुबह 9:47 बजे निफ्टी 50 पैक से सबसे अधिक टाटा स्टील के शेयर 2.44 प्रतिशत की छलांग के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि डॉ. रेड्डी के शेयरों में भी 1.68 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है। इसके बाद HCL Tech, सन फार्मा, इटरनल और JSW Steel में भी 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट

टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि पावर ग्रिड, आइसर मोटर, बजार ऑटो और कोटक बैंक के शेयरों में 0.6 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Opening: सेंसेक्स-निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत, TCS रिजल्ट से पहले IT Stocks में तेजी
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटStock Market Opening: सेंसेक्स-निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत, TCS रिजल्ट से पहले IT Stocks में तेजी