
Stock Market Outlook on 17 October: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार उछाल देखा गया। इस दौरान सेंसेक्स 862.23 अंक या 1.04% की बढ़ोतरी के साथ 83,467.66 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 261.75 अंक या 1.03% मजबूत होकर 25,585.30 के लेवल पर बंद हुआ। यह उछाल विदेशी निवेशकों को (FII) के फ्रेश इंफ्लो और अर्निंग में सुधार की वजह से आई। कल की रैली मजबूत Q2 रिजल्ट्स और सेंटीमेंट में सुधार की वजह से देखी गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अर्निंग सेशन के आगे बढ़ने और ट्रेड डील को लेकर कोई पॉजिटिव खबर सामने आने से तेजी आ सकती है।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मेतालिया ने कहा, निफ्टी कल सुबह गैप-अप ओपनिंग दी और पूरे सेशन में खरीददारी देखी गई, जिससे सभी सेक्टर्स में बुलिश महौल दिखा। इंडेक्स ने अपनी बढ़त बनाए रखी और एक मजबूत कैंडल के साथ दिन के हाई के करीब 25,550 के ऊपर बंद हुआ।
ये तेजी आने वाले समय में और ताकत दिखा सकती है। नीचे की तरफ तुरंत सपोर्ट 25,500 और फिर 25,400 पर है, जबकि ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस 25,700 और 25,800 पर दिख रहा है। PSU बैंकों को छोड़कर बाकी सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स पॉजिटिव रहे, खासकर AUTO, REALTY और FMCG में अच्छी ताकत दिखी।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है। यह NSE IX पर सुबह 34 अंकों की गिरावट के साथ 25,622 लेवल के आसपास कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स निफ्टी में निगेटिव ओपनिंग हो सकती है।
वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। Dow Jones Industrial Average 301.07 अंक या 0.65% की कमजोरी के साथ 45,952.24 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स 41.98 अंक या 0.63% गिरकर 6,629.08 के लेवल पर बंद हुआ। इसके बाद Nasdaq Composite 107.54 अंक या 0.47% गिरकर 22,562.54 के लेवल पर बंद हुआ।