एशियाई बाजारों से मिल रहे मिलते-जुलते संकेत, सेंसेक्स निफ्टी में ऐसी हो सकती है ओपनिंग

Gift Nifty Today: शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी 24,942 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले भाव से 25 अंकों की गिरावट है।

Shivam Shukla
अपडेटेड3 Oct 2025, 08:07 AM IST
शेयर बाजार आउटलुक
शेयर बाजार आउटलुक

शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत रिबाउंड देखने को मिला। यह बढ़ोतरी लगातार 8 दिन की गिरावट के बाद आई। बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89% चढ़कर 80,983.31 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 225.21 अंक या 0.92% के उछाल के साथ 24,836.30 के लेवल पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में भी मोमेंटम जारी रहेगा। इसके पीछे की वजह नरम मॉनिटरी पॉलिसी, अनुकूल मानसून सीजन और फेस्टिव डिमांड में बढ़ोतरी है।

एक्सपर्ट व्यू

LKP सिक्योरिटी में टेक्निकल एनालिस्ट वात्सल भुवा ने कहा, ' RBI के पॉलिसी ऐलान और ऑटो सेल्स डेटा के बाद निफ्टी बुधवार के सेशन में एक मजबूत तेजी के साथ बंद हुआ। यह 24,750 के अपने 100-डे EMA से ऊपर के लेवल पर पहुंच गया, जो पहले रजिस्टेंस का काम कर रहा था। इंडेक्स ने 1 सितंबर के लोअसर लेवल और 18 सितंबर के हायर लेवल 25,453 के बीच फिबोनाची मूव के 61% को भी वापस ले लिया है।'

उन्होंने आगे कहा, ' डेरिवेटिव फ्रंट पर 24,700-24,800 पर हैवी पुट राइटिंग एक हायर बेस का संकेत देती है, जिसमें अधिकतम ओपन इंट्रेस्ट 25,000 पर है। कुल मिलाकर, सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गया है, सपोर्ट 24,700 पर और रजिस्टेंस 25,000-25,100 पर है।'

यह भी पढ़ें | JNU में फिर गरमाया माहौल, रावण के पुतले पर उमर-शरजील की तस्वीरें, मचा बवाल

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी 24,942 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले भाव से 25 अंकों की गिरावट है। ऐसे में आज सेंसेक्स निफ्टी में भी कमजोर शुरुआत हो सकती है। हालांकि, रातभर अमेरिकी बाजार में तेजी की वजह से ज्यादातर एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है।

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिका में सरकार के बंद होने के बाद ( US Government Shutdown) के बावजूद गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। Dow Jones 78.62 अंक या 0.17% चढ़कर 46,519.72 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 4.15% मजबूत होकर 6,715.35 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 88.89 अंक या 0.39% उछाल के साथ 22,844.05 के लेवल पर बंद हुआ।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटएशियाई बाजारों से मिल रहे मिलते-जुलते संकेत, सेंसेक्स निफ्टी में ऐसी हो सकती है ओपनिंग
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटएशियाई बाजारों से मिल रहे मिलते-जुलते संकेत, सेंसेक्स निफ्टी में ऐसी हो सकती है ओपनिंग