आज शेयर बाजार में कैसी होने की वाली है ओपनिंग? गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत

आज गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह NSE IX पर 25 अंक या 0.10 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,753.50 के लेवल पर कामकाज कर रहा था।

Shivam Shukla
अपडेटेड2 Sep 2025, 08:28 AM IST
शेयर बाजार आउटलुक
शेयर बाजार आउटलुक

Stock Market Live Updates on 2 September: शेयर बाजार में सोमवार को जीडीपी के शानदार प्रदर्शन और ऑटो कंपनियों की मजबूत सेल की वजह से जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.69% चढ़कर 80,364.49 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 198.21 अंक या 0.81% मजबूत होकर 24,625.05 के लेवल पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि डोमैस्टिक माइक्रो परिदृश्य और मांग का महौल सकारात्मक बना हुआ है, हालांकि, 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और लागातार FII सेलऑफ के कारण बाजार रेंजबाउंड कर सकता है।

गिफ्ट निफ्टी में मामूली उछाल

आज गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह NSE IX पर 25 अंक या 0.10 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,753.50 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर भी पॉजिटिव ओपनिंग हो सकती है।

पूरी तरह से संकट से निकला है इंडेक्स

अगर निफ्टी के टेक्निकल व्यू की बात करें, तो इंडेक्स अभी पूरी तरह से संकट से बाहर नहीं निकला है और जब तक यह 25,000 के नीचे ट्रेड करता है, तब तक बिकवाली का दबाव रहेगा। हालांकि, प्रति घंटा MACD पर बायिंग क्रॉसओवर निकट भविष्य में आगे के मोमेंटम को दिखाता है। लेकिन 24,350 पर मजबूत समर्थन मौजूद है।

भारत को लेकर ट्रंप का ताजा बयान

सोमवार को अमेरिकी बाजार में छुट्टी रही। यह लेबर डे के अवसर पर बंद रहा। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर एक ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit 2025) के लिए पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद भारत के व्यापार रिश्तों को पूरी तरह से एकतरफा आपदा बताया है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटआज शेयर बाजार में कैसी होने की वाली है ओपनिंग? गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटआज शेयर बाजार में कैसी होने की वाली है ओपनिंग? गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत