शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, IT और Bank शेयरों में भरा दम

Stock Market Closing: सोमवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, फाइनेंशियल, बैंकिंग, रियलिटी जैसे सेक्टरों में खरीदारी देखी गई। 

Shivam Shukla( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
अपडेटेड6 Oct 2025, 05:11 PM IST
शेयर बाजार क्लोजिंग
शेयर बाजार क्लोजिंग

Stock Market Closing Today on 6 October: शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 582.95 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 81,790.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 183.40 अंक या 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 25,077.65 पर बंद हुआ। आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई, जिसकी बदौलत निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.28% के उछाल के साथ सबसे ऊपर बंद हुआ। इसके साथ ही फाइनेंशियल, बैंकिंग, हेल्थ, ऑटो और रियलिटी सेक्टर में भी उछाल देखने को मिला। वहीं, FMCG और मेटल सेक्टर में प्रेशर देखा गया।

मिड और स्मॉलकैप कंपनियों में भी खरीदारी

सोमवार को मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में भी खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप-50 इंडेक्स 1.25% चढ़कर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.28% मजबूत होकर बंद हुआ। NSE पर कुल 3,216 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 1,386 के शेयर हरे निशान में और 1,730 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 100 कंपनियों के शेयरों फ्लैट बंद हुए।

एक्सपर्ट व्यू

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स से पहले फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी सेक्टर में बढ़त के चलते शेयर बाजार पॉजिटिव नोट में बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स ने बड़े शेड्यूल बैंकों की तरफ घोषित मजबूत तिमाही अपडेट और आकर्षक वैल्यूएशन से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि CGHS दरों में संशोधन के बाद हेल्थ सेक्टर के शेयरों में उछाल आया। निवेशक अब गाइडेंस के लिए फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही की अर्निंग पर नजर गड़ाए हुए हैं। हालांकि उम्मीदें मध्यम बनी हुई हैं। कंज्यूमर डिमांड में बढ़ोतरी के कारण बाजार तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर ज्यादा आशावादी है।'

यह भी पढ़ें | बिहार में दो चरणों में होंगे मतदान, जानिए विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

आज के टॉप गेनर्स स्टॉक

सेंसेक्स पैक से 20 स्टॉक में तेजी रही। TCS के शेयर सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर 2.77 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए। इसके बाद एक्सिस बैंक के शेयर 2.70 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए और कोटक बैंक के शेयर 2.17 प्रतिशत मजबूती के साथ कारोबार की समाप्ति किए। इसके अलावा, इन्फोसिस के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।

आज के टॉप लूजर्स स्टॉक

वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील के शेयर 1.82 लुढ़ककर बंद हुए, जबकि अडानी पोर्ट के शेयर 1.32% गिरावट के साथ बंद हुए। इसके बाद इंडसइंड बैंक के शेयर 1.09 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए, जबकि पावर ग्रिड में 0.97% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, आईटीसी के शेयर 0.88% टूटकर बंद हुए।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, IT और Bank शेयरों में भरा दम
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, IT और Bank शेयरों में भरा दम