
Stocks to buy under ₹100: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन दिन खत्म होते-होते हालात सुधर गए। मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार संभल गया।
सेंसेक्स करीब 223 अंक चढ़कर 81,200 के पार बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 57 अंकों की बढ़त रही और यह 24,894 के आसपास बंद हुआ।
विशेषज्ञों के मुताबिक, टाटा स्टील, हिंडालको और JSW स्टील जैसे मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्राइवेट बैंक और PSU बैंक भी मजबूती से उभरे।
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया का कहना है कि फिलहाल बाजार में थोड़ी सतर्कता बनी रहेगी। उनके मुताबिक, जब तक निफ्टी 50 लगातार 24,900 के ऊपर नहीं टिकता, तब तक इसे सिर्फ एक राहत भरी तेजी ही माना जाएगा। नीचे की तरफ 24,500 का स्तर मजबूत सपोर्ट बन रहा है। अगर ये दायरा टूटता है तो बाजार में या तो तेजी आएगी या फिर गिरावट। ऐसे में तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिखने वाले शेयरों पर ध्यान देना चाहिए।
इस बीच सुमीत बगाड़िया ने सोमवार, 6 अक्टूबर के लिए तीन ऐसे शेयर सुझाए हैं, जो ₹100 से कम में मिल रहे हैं और तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहे हैं:
Vikran Engineering: खरीदें ₹97.20 पर | टारगेट ₹105 | स्टॉप लॉस ₹93.6
Andhra Paper: खरीदें ₹85.3 पर | टारगेट ₹91.5 | स्टॉप लॉस ₹82.2
MMTC: खरीदें ₹69.6 पर | टारगेट ₹75 | स्टॉप लॉस ₹67
ये शेयर छोटे निवेशकों के लिए कम दाम में अच्छा मौका साबित हो सकते हैं, लेकिन स्टॉप लॉस का ध्यान रखना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।