
Tata Capital IPO 2025: टाटा कैपिटल का आईपीओ इस साल शेयर बाजार की सबसे बड़ी और चर्चित खबरों में से एक है। टाटा ग्रुप के प्रतिष्ठित ब्रांड और देश में उसकी मजबूत पहुंच के कारण इस इश्यू ने सबका ध्यान आकर्षित किया। आज यानी 13 अक्टूबर 2025 को टाटा कैपिटल लिमिटेड के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं, और ये 2025 में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है।
इस इश्यू का कुल साइज ₹15,500 करोड़ रहा, जिसमें ₹6,846 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और ₹8,665 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए गए। तीन दिनों तक चली बोली प्रक्रिया में ये इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ।
हालांकि ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान टाटा कैपिटल के शेयरों का प्रीमियम ज्यादातर वक्त ₹0 से ₹6 के बीच रहा, लेकिन लिस्टिंग से बिल्कुल पहले यह घटकर ₹-0.5 तक आ गया, जो निगेटिव में है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय बाजार थोड़ी सुस्ती दिखा सकता है, लेकिन इसकी असल कीमत बाजार शुरू होते ही तय होगी।
टाटा कैपिटल एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जिसकी देशभर में लगभग 1,500 शाखाएं हैं और लोन, वेल्थ मैनेजमेंट, एमएसएमई फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई नई राशि का उपयोग कंपनी अपने टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने, लोन पोर्टफोलियो बढ़ाने और बिजनेस को बढ़ाने में करेगी।
बता दें कि टाटा कैपिटल के आईपीओ के साथ वीवर्क इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के भी इश्यू खुले थे। वीवर्क की लिस्टिंग में लगभग 2.5% की गिरावट देखी गई, जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 33.60% के लिस्टिंग गेन का अनुमान दे रहा है। टाटा कैपिटल का कुल सब्सक्रिप्शन भले ही उतना ऊंचा न रहा हो, लेकिन टाटा ब्रांड का भरोसा इसे एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना रहा है।