
Tata Communications Share Price: शेयर बाजार आज दूसरे दिन बढ़त जारी रही। इस दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी भारी उछाल देखा गया। BSE पर टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 10.24 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 1,870.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए। इस उछाल के पीछे की वजह टीसीएस की तरफ से नई टेक्नोलॉजी इनिसिएटिव और आगामी तिमाही के नतीजों को माना जा रहा है। टाटा कम्युनिकेशंस के करीब 12.75 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। यह संख्या पिछले दो सप्ताह के औसत 8244 से बहुत ज्यादा है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 53319.23 करोड़ रुपये रहा।
दरअसल, टाटा कम्युनिकेशंस ने हाल ही में अपने वॉयस AI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। यह एजेंटिक AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला स्पीच-टू कस्टमर एंगेजमेंट सॉल्यूशन है। इस AI टूट तुरंत फैसले लेने, मल्टीलैंग्वेज कम्युनिकेशन करने और 500 मिलीसेकेंड से कम लेटेंसी के साथ कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर करता है।
इसके अलावा, गुरुवार को टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी ने कहा कि वह आगामी 5-7 सालों में 1 गीगावॉट AI डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करेगी। जानकारों का मानना है कि टीसीएस का प्लान टाटा कम्युनिकेशंस के लिए अहम रोल निभा सकता है। टीसीएस के इस विस्तार का टाटा कम्युनिकेशंस अपनी मजबूत डेटा कनेक्टिविटी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क के साथ प्रमुख फायदा उठा सकता है।
टाटा कम्युनिकेशंस के मौजूदा ग्लोबल डेटा शॉल्यूशंस पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बिठाते हुए, इसको अपने डीसी-टू-डीसी (डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर) कनेक्टिविटी बिजनेस में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। टीसीएस मैनेजमेंट ने अपनी दूसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के साथ तालमेल के संकेत भी दिए, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा कम्युनिकेशंस उभरते AI और डेटा सेंटर इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।