
Tata Investment Share Price: आज कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के बावजूद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corp. Ltd) के शेयरों में 12 प्रतिशत की जोरदार तेजी आई, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह इंट्राडे हाई से करीब 15% नीचे आ गया। इस स्टॉक ने पिछले दो सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान इसने 50 प्रतिशत की रिकॉर्ड तेजी हासिल की। इस स्टॉक में पिछले पांच दिनों से लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी और इसने 30 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 11,847 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुए, जो पिछले बंद भाव 10580 रुपये के लेवल पर से 12 प्रतिशत का उछाल है। लेकिन कुछ देर बाद यह इस लेवल से 16 प्रतिशत नीचे गिर गए। दोपहर 1:15 बजे टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 4.25% की गिरावट के साथ 10,131 के लेवल पर आ गए।
30 सितंबर 2025 तक टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मार्केट कैपिटल कुल एसेट से 50% अधिक था। सितंबर महीने मे 50 प्रतिशत की तेजी के बाद यह 54,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, इसका मार्केटकैप-टू-एसेट रेश्यो करीब 1.5 गुना है। वहीं, वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे का एमकैप-टू-एसेट रेश्यो 1 गुना है। यानी टाटा इन्वेस्टमेंट की वैल्यूएशन अधिक लगेगी। बता दें कि बर्कशायर का एमकैप $1.08 ट्रिलियन है, जबकि इसकी एसेट $1.15 ट्रिलियन है, जिससे इसका एमकैप-टू-एसेट अनुपात लगभग 1 है।
1. कंपनी ने 23 सितंबर को पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया, जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 है। इससे लिक्विडिटी और रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी बढ़ेगी।
2. इसके अलावा, कंपनी ने 30 सितंबर को टाटा कैपिटल आईपीओ की डिटेल जारी की। टाटा कैपिटल में कंपनी का 2.1 स्टेक है। इसके बाद से निवेशकों का उत्साह देखा गया।
3. वित्त साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत वित्तीय रिजल्ट जारी किया था। इस दौरान इसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.6% बढ़त दर्ज की गई।
4. इसके अलावा, पिछले तीन तिमाहियों से स्टॉक में फॉरेन इन्वेस्टर्स की भागीदारी बढ़ रही है। ये लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।