सोमवार को शेयर बाजार में धमाका कर सकता है ये ग्रीन स्टॉक, निवेशक रहें अलर्ट

सर्वोटेक ने 10 लाख वारंट्स को शेयर में बदला है, जिससे कोयस फंड की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई। साथ ही, ग्रेटर नोएडा में EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए NPCL के साथ करार भी हुआ है। इस वजह से सोमवार को सर्वोटेक के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड28 Jun 2025, 01:54 PM IST
सर्वोटेक रिन्यूएबल पॉवर सिस्टम
सर्वोटेक रिन्यूएबल पॉवर सिस्टम(Image: Pixabay)

सर्वोटेक रिन्यूएबल पॉवर सिस्टम (Servotech Renewable Power System) एक बार फिर से निवेशकों की नजर में है। कंपनी ने 10 लाख वारंट्स को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है, जिससे कोयस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड (Coeus Global Opportunities Fund) की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही कंपनी की सब्सिडियरी 'इंचार्ज' (Incharz) ने ग्रेटर नोएडा में EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा करार किया है। यह डेवेलपमेंट सोमवार को शेयर मार्केट में असर डाल सकता है।

क्या है शेयर अलॉटमेंट का मामला?

शुक्रवार 27 जून को बोर्ड की सब-कमिटी मीटिंग में 10 लाख इक्विटी शेयर 83.40 प्रति शेयर की दर से कोयस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को अलॉट किए गए। इसमें 1 फेस वैल्यू और 82.40 प्रीमियम शामिल है। निवेशक से कुल 6.25 करोड़ मिले हैं, जो प्रति वारंट 62.55 यानी इश्यू प्राइस का 75% है।

ये अलॉटमेंट उन 89 लाख वारंट्स का हिस्सा है जो जनवरी 2024 में गैर-प्रमोटर कैटेगरी में प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए गए थे। अब कोयस फंड की हिस्सेदारी 10 लाख (0.44%) से बढ़कर 20 लाख शेयर (0.88%) हो गई है। इससे कंपनी की पेड-अप कैपिटल 22.48 करोड़ से बढ़कर 22.58 करोड़ हो गई है।

EV चार्जिंग में नया एग्रीमेंट

सर्वोटेक की सब्सिडियरी 'इंचार्ज' ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के साथ एक अहम समझौता किया है। यह करार ग्रेटर नोएडा में EV चार्जिंग स्टेशनों को तेजी से स्थापित करने के लिए किया गया है।

NPCL, जो आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का जॉइंट वेंचर है, चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगहों की पहचान करने, डिस्कॉम के साथ तालमेल बिठाने और लागत कम करने में मदद करेगा। इंचार्ज पहले ही दो रिहायशी सोसाइटीज में चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है।

शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल

सर्वोटेक के शेयर पिछले एक महीने में 21% और पिछले तीन महीनों में 19% चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में 67% की तेजी देखने को मिली है। लेकिन अगर तीन साल की बात करें तो इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 2,300% से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

शुक्रवार को NSE पर शेयर 0.04% गिरकर 147.50 पर बंद हुआ।

शेयर अलॉटमेंट और EV इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट जैसे पॉजिटिव अपडेट्स से कंपनी का शेयर सोमवार को मार्केट में हलचल मचा सकता है। निवेशकों की नजर इस पर बनी रहेगी।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटसोमवार को शेयर बाजार में धमाका कर सकता है ये ग्रीन स्टॉक, निवेशक रहें अलर्ट
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मार्केटसोमवार को शेयर बाजार में धमाका कर सकता है ये ग्रीन स्टॉक, निवेशक रहें अलर्ट